इन व्यवसायियों के लिए आज बना है शुभ योग, आशा से अधिक मिलेगी सफलता

Monday, Jan 22, 2018 - 10:16 AM (IST)

मां सरस्वती वाणी की देवी हैं, अत: पत्रकारिता, मीडिया, लेखा, लेखन, छात्र, न्यूजरीडर, टी.वी. कलाकार, गायक, संगीत, वाद्य यंत्र, अध्यापन, ज्योतिष आदि से संबंधित लोगों को आज वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन अवश्य करना चाहिए। यह योग विद्या एवं विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। शिक्षा में कमजोर छात्र इस बार मां सरस्वती की आराधना अवश्य करें ताकि उन्हें परीक्षा में आशा से अधिक सफलता प्राप्त हो। सेना, पुलिस या सैन्य बल में जाने के इच्छुक युवक-युवतियां बसंत पंचमी पर आवेदन करें तो सफल रहेंगे।


विवाह के लिए भी यह अबूझ मुहूर्त है। इस दिन अधिकांश विवाहों का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन संपन्न पाणि ग्रहण संस्कार करने से वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आती।

 

पंचमी तिथि : 21 जनवरी , रविवार को 15:33 बजे आरंभ होगी और 22 जनवरी, सोमवार सायं 16:24 तक रहेगी।


पूजन का शुभ समय- प्रात: 7 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 12:30 तक।


यह अत्यंत शुभ मुहूर्त है। यदि आप किसी प्रकार की शिक्षा, कोर्स आरंभ करना चाहते हैं या कंपीटीशन के लिए कोई फार्म भरना चाहते हैं तो यह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वसंत पंचमी अबूझ मुहूर्तों में से एक है। नया व्यवसाय, आरंभ करने, गृह प्रवेश या नींव खोदने आदि के लिए विशेष फलदायी मुहूर्त है। आज आप कलम पूजन भी करवा सकते हैं।

Advertising