आप का राशिल- 18 फरवरी, 2020

Tuesday, Feb 18, 2020 - 10:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज का 18 फरवरी, 2020 मंगलवार फाल्गुण कृष्ण तिथि दशमी (बाद दोपहर 2.33 तक) तथा तदोपरांत तिथि एकादशी विक्रमी सम्वत् : 2076, फाल्गुन प्रविष्टे: 6, राष्ट्रीय शक सम्वत्:
1941, दिनांक: 29 (माघ), हिजरी साल: 1441, महीना: जमादि उल्सानी, तारीख: 23, सूर्योदय: 7.11 बजे, सूर्यास्त: 6.13 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: मूला (18 फरवरी दिन-रात तथा 19 को प्रात: 6.06 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा। योग: हर्षण (प्रात: 8.43 तक) तथा तदोपरांत योग वज्र। चंद्रमा धनु राशि पर (पूरा दिन-रात), 18 फरवरी दिन-रात तथा 19 को प्रात: 6.06 तक जन्मे बच्चे को मूला नक्षत्र की पूजा लगेगी, भद्रा रहेगी (बाद दोपहर 2.33 तक)। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करे यहां

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, जनाब रफी अहमद किदवई जन्मदिन। 
दिशा शूल: उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए। राहू काल: बाद दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक। 

इसके अलावा मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा से न केवल जीवन के संकट दूर होते हैं बल्कि साथ ही साथ कुंडली के मंगल दोष भी दूर हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का व्रत करने से बहुत लाभ प्राप्त होता है। मान्यता है कि अगर लगातार 21 मंगलवार तक किया जाए तो चमत्कारी लाभ प्राप्त होते हैं। 

व्रत वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लें। उसके बाद घर के ईशान कोण में किसी एकांत में बैठकर हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। इस दिन लाल कपड़े पहनें और हाथ में पानी ले कर व्रत का संकल्प करें। हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं और भगवान पर फूल माला या फूल चढ़ाएं। 

 

Jyoti

Advertising