आप का राशिफल- 10, दिसंबर 2019

Tuesday, Dec 10, 2019 - 10:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 10 दिसम्बर, 2019 मंगलवार विक्रमी सम्वत् 2076, मार्गशीर्ष, प्रविष्टे 25, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 19 (मार्गशीर्ष), हिजरी साल 1441, महीना रबि उल्सानी, तारीख 12, सूर्योदय  प्रात: 7.19 बजे, सूर्यास्त 5.21 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र कृतिका (10-11 मध्य रात 5.57 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र रोहिणी, योग शिव (सायं 4.25 तक) तथा तदोपरांत योग सिद्ध, चंद्रमा मेष राशि पर (पूर्व दोपहर 11.13 तक) तथा तदोपरांत वृष राशि पर प्रवेश करेगा। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें यहां

दिशा शूल- उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए
राहू काल- बाद दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक। 
पर्व, दिवस तथा त्यौहार : शिव चतुर्दशी व्रत, श्री राज गोपालाचार्य जयंती, अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस।

हिंदू धर्म के अनुसार प्रत्येक माह की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव को समर्पित शिव चतुर्दशी का व्रत किया जाता है। भविष्यपुराण के अनुसार प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को "शिव चतुर्दशी" कहते हैं। इस दिन पूरे विधि-विधान से शिव जी की पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से व्यक्ति काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि के बंधन से मुक्त हो जाता है। इसके साथ ही शिव चतुर्दशी व्रत में भगवान शिव के साथ माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय जी और शिवगणों की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शिव चतुर्दशी का व्रत करने वाले जातक को त्रयोदशी के दिन मात्र एक समय भोजन करना चाहिए। इसके उपरांत चतुर्दशी के दिन व्रत का संकल्प लेकर शिव जी की धूप, दीप पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए। शिवजी की पूजा में भांग, धतूरा और बेलपत्र का विशेष महत्व होता है।
 

Jyoti

Advertising