आप का राशिफलः 12 अगस्त, 2019

Monday, Aug 12, 2019 - 10:09 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज दिनांक 12 अगस्त श्रावण शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और सोमवार का दिन है। द्वादशी तिथि दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक ही है और इसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू हो जाएगी। जैसे कि सब जानते ही हैं कि सावन का महीना खत्म होने को है और आज सावन का आखिरी सोमवार का व्रत होने के साथ-साथ सोम प्रदोष व्रत भी किया जाएगा। इस व्रत की पूजा प्रदोष काल यानि शाम के समय होती है और इसमें भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा की जाती है।

ऐसा माना जाता है कि जो कोई व्यक्ति सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना नहीं कर पाया तो वह सावन के आखिरी सोमवार को भगवान को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय कर ले तो शिव शकंर उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं और मनुष्य को उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। ज्योतिष गणना के अनुसार आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र भी है, जोकि रात 02 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

विशेष उपाय- पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करने के बाद 108 बार ॐ नमः शिवाय का जाप करें। 

शीघ्र शादी के लिए उपाय- कुंआरी कन्याएं माता पार्वती के निमित्त सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें। 

बर्थ डे का खास उपाय- शिवलिंग पर केले चढ़ाकर, गरीब बच्चों में बांटे। 

एनिवर्सरी का खास उपाय- शादीशुदा जोड़े पंचामृत से शिवलिंग का जलाभिषेक करें। 

राहुकाल- 07:31 ए. एम से 09:09 ए. एम तक

Lata

Advertising