आप का राशिफल- 21 जुलाई, 2019
punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 08:55 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज रविवार ता॰ 21.07.19, श्रावण कृष्ण चतुर्थी को चंद्र मेष राशि में व शतभिषा नक्षत्र का योग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शतभिषा नक्षत्र के मालिक शनि हैं। कहा जाता है इसका अधिक प्रभाव उत्तर दिशा की तरफ़ होता है। चन्द्रमा के इस नक्षत्र में होने पर व जिस पाए में उसका स्थान होता है उसी पाए के अनुसार जातक का नामकरण किया जाता है। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक का स्वभाव सत्कार करने वाला होता है, वह किसी भी आदर देने वाले काम के पीछे अपना स्वार्थ ज़रूर देखता है। बिना किसी लाभ के अगर कोई शतभिषा नक्षत्र मेंं पैदा होने वाले जातक से मिलने की कोशिश करता है तो अधिकतर मामले में वह बगली काट कर निकलने वाला होता है। इसके अलावा पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए किल्क करें यहां।
भाग्यांक- 4
शुभरंग- नीला
शुभदिशा- नैऋत्य
राहुकाल- शाम 17:33 से शाम 19:15 तक
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:00 से दोपहर 12:55 तक
विशेष- चतुर्थी व शोभन योग में सुमुख गणपति पूजन।
स्पेशल- सन्डे पर बने शोभन योग में भगवान गणेश के सुमुख स्वरूप के पूजा का विधान है। शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को सूर्यकोटी कहा गया है। आज के दिन खास उपाय आदि करने से सभी प्रोब्लेम्स का हल, मानसिक कष्टों से मुक्ति, गृहक्लेश से शांति व हर काम में सुपर सक्सेस मिलती है।
विशेष उपाय- भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें, लाल चंदन की माला से विशेष मंत्र ॐ सुमुखाय नमः का जाप करें। पानी में लालचंदन मिलाकर गणेश जी पर चढ़ाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें, सभी प्रॉब्लम हल निकलेगा।
बर्थडे का खास उपाय- गणपति पर तांबे का चौकौर टुकड़ा चढ़ाएं, मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी।
मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय- गणपति पर चढ़े लाल फूलों की माला घर के मेन गेट पर बांधें, गृहक्लेश शांत होंगे।
आज का ख़ास उपाय- गणपति पर लाल गुड़हल का फूल चढ़ाएं, हर काम में सुपर सक्सेस मिलेगी।