Kundli Tv- हुज़ूर ! आज होंगी आपके कामों में आ रही सारी अड़चने दूर

Wednesday, Jul 25, 2018 - 09:20 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

आज बुधवार दिनांक 25.07.18 आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी तिथि के उपलक्ष्य में आषाढ़ बुध प्रदोष पर्व मनाया जाएगा। परमेश्वर शिव को समर्पित त्रयोदशी तिथि सभी दोषों का नाश करती है, इसी कारण इसे प्रदोष कहते हैं। भविष्य पुराण के अनुसार त्रयोदशी के स्वामी कामदेव हैं व इसके अमृत कला का पान कुबेर करते हैं। धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन समस्त देवी-देवता व दिव्य आत्माएं अपने सूक्ष्म स्वरूप में शिवलिंग में समा जाती हैं। इस दिन शिवालय में शिवलिंग के दर्शन मात्र से अनेकों जन्मों के पाप-ताप नष्ट होते हैं व सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है। 


प्रदोष काल में शिवालय में बिल्वपत्र चढ़ाकर दीप जलाने से अनेकों पुण्यों की प्राप्ति होती है। प्रदोष का पूजन वार के अनुसार करने का शास्त्रों में विधान है। बुध प्रदोष की पौराणिक कथा के अनुसार एक नवविवाहित शिवभक्त की शादी के दो दिनों बाद उसकी पत्‍नी मायके चली गई। कुछ दिनों के बाद जब वह शिव भक्त पत्‍नी को लेने ससुराल पहुंचा तो बुधवार होने के कारण ससुराल पक्ष ने विदाई न करने के लिए कहा, परंतु वह नहीं माना और पत्‍नी के साथ चल पड़ा। रास्ते में पत्‍नी को प्यास लगी जिस पर पुरुष जब पत्नी के लिए पानी लेकर लौटा तो वह अचंभित रह गया। उसने देखा कि उसकी पत्‍नी उसी की शक्ल के एक आदमी से हंसकर बाते कर रही है। दोनों एक जैसे पुरुष पत्नी की खातिर झगड़ने लगे। तब शिवभक्त ने महादेव से प्रार्थना कर अपनी भूल के लिए माफी मांगी। उसकी प्रार्थना पूरी हुई, दूसरा पुरुष अन्तर्धान हो गया। पति-पत्‍नी सकुशल अपने घर पहुंचकर नियम पूर्वक बुध प्रदोष के व्रत का पालन करने लगे। महर्षि सूत अनुसार बुध प्रदोष के व्रत पूजन और उपाय से सभी प्रकार की कामना सिद्ध होती है, महेश्वर से मुंह मांगा फल मिलता है, पराक्रम में वृद्धि होती है व कार्यों में आ रही अड़चने दूर होती हैं। 


स्पेशल पूजन विधि: संध्या के समय प्रदोषकाल में शिवालय जाकर शिवलिंग का विधिवत पूजन करें। गौघृत में सूखे धनिये के बीज डालकर दीप करें, सुगंधित धूप करें, बिल्वपत्र चढ़ाएं, दूर्वा चढ़ाएं, चंदन चढ़ाएं, पिस्ता की बर्फी का भोग लगाएं, हरे गोल फल (मौसमी) चढ़ाएं, इलायची व मिश्री चढ़ाएं तथा रुद्राक्ष की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। 


स्पेशल मंत्र: ब्रीं बलवीराय नमः शिवाय ब्रीं॥
स्पेशल मुहूर्त: दिन 12:00 से दिन 12:54 तक।


शुभ मुहूर्त: अगर आज आप किसी को प्रपोज़ करने की सोच रहे हैं या किसी खास से अपने मन की बात कहना चाहते हैं तो.बिंदास कहें अपने दिल का हाल और इसके लिये सबसे बेस्ट टाइम है- 15:50-17:31


अगर आज आप कोई टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो वाहन खरीदने के लिए बेस्ट टाइम रहेगा-10:46-12:27


आज आप कोई नया कंस्ट्रक्शन करवा रहे हैं या कोई नींव रखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट टाइम है- 07:24-09:05


अगर आज आप बेबी की डिलीवरी के लिए सीजेरियन कराने की सोच रहे हैं तो इसके लिये अच्छा समय रहेगा- 17:31-19:12


अगर आज आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने की सोच रहें है तो बयाना लेने और देने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा-15:50-17:31


अगर आज आप शेयर बाजार या कमोडिटी मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो इसके लिए लकी टाइम रहेगा- 10:46-12:27


अगर आज कोर्ट-कचहरी में किसी मामले में दरख्वास्त देने की सोच रहे हैं तो इसके लिये शुभ मुहूर्त रहेगा-10:46-12:27


अगर आज आप सोने या चांदी की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 17:31-19:12


आज अगर कोई नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहें है तो इसके लिए अच्छा टाइम रहेगा- 10:46-12:27


अगर आज आप फाइनेंसियल लेन-देन करना चाहते हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 15:50-17:31


उपाय चमत्कार
गुड हैल्थ के लिए:
शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाएं। 


गुडलक के लिए: शिवलिंग का मिश्री मिले जल से अभिषेक करें। 


विवाद टालने के लिए: शिवलिंग पर पीले कनेर के फूल चढ़ाएं।  


नुकसान से बचने के लिए: शिवलिंग पर पीपल के 12 पत्ते चढ़ाएं। 


प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाएं। 


एजुकेशन में सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर चढ़ा हरा पेन जेब में रखें।  


बिज़नेस में सफलता के लिए: शिवलिंग पर चढ़े चन्दन से वर्कप्लेस की तिजोरी पर तिलक करें। 


पारिवारिक खुशहाली के लिए: "ॐ बभ्लुशाय नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें।


लव लाइफ में सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर चढ़ी मेहंदी से अपनी लेफ्ट हथेली पर टीका करें। 


मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर चढ़ी मिश्री दंपत्ति एक दूसरे को खिलाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Kundli Tv- यहां मिलेगी चार्तुमास से जुड़ी हर एक जानकारी

Niyati Bhandari

Advertising