दलाईलामा ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा- अहिंसा ही एकमात्र रास्ता

Tuesday, Mar 01, 2022 - 09:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

धर्मशाला (ब्यूरो): सर्वोच्च तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने यूक्रेन में जल्द शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में संघर्ष से उन्हें गहरा दुख हुआ है। 2 देशों के बीच हिंसक संघर्ष अनिवार्य रूप से शेष विश्व को प्रभावित करता है। दलाईलामा ने कहा कि युद्ध पुराना हो चुका है और अहिंसा ही एकमात्र रास्ता है। अन्य मनुष्यों को भाई-बहन मानकर मानवता की एकता की भावना विकसित करने की आवश्यकता है। इस तरह हम शांतिपूर्ण विश्व का निर्माण करेंगे। 

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि समस्याओं और असहमति को बातचीत के माध्यम से अच्छे तरीके से हल किया जाता है। सच्ची शांति आपसी समझ और एक-दूसरे की भलाई के सम्मान से आती है। उन्होंने कहा कि 20वीं सदी युद्ध और रक्तपात की सदी थी तथा 21वीं सदी संवाद की सदी होनी चाहिए।

Niyati Bhandari

Advertising