Kundli Tv- कालाष्टमी पर करें ये काम काले जादू का होगा अंत

Sunday, Sep 02, 2018 - 09:07 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
रविवार दिनांक 02.09.18 भाद्रपद की प्रदोष व्यापीनी अष्टमी पर आद्या काली जयंती कालाष्टमी के रूप में मनाई जाएगी। काली शब्द काल का प्रतीक है। काल का अर्थ होता है समय या मृत्यु और इसी कारण से उन्हें काली कहा जाता है। तंत्र शास्त्र के अनुसार काली साधना सर्वाधिक प्रभावशाली है क्योंकि ये हर कार्य का तुरंत परिणाम देती है। तंत्रशास्त्र के अनुसार, महाकाली दस महाविद्या में प्रथम हैं व अनंत सिद्धियों को प्रदान करने वाली हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार मधु-कैटभ के नाश के लिए ब्रह्मा की प्रार्थना पर महादेवी महामाया शक्ति के रूप में प्रकट हुई थी। महाकाली ही महाकाल शिव की शक्ति हैं व प्रलय उनकी प्रतिष्ठा है। शक्ति-शिव अभेद हैं व यही अर्द्धनारीश्वर रूप का रहस्य है। सृ्ष्टि से पूर्व मात्र काल व काली ही अस्तित्व में थे। आगम शास्त्र में इन्हें ही प्रथमा कहा गया है। महाकाली का मूलरूप अर्द्धरात्रि व प्रलय है। आद्या काली के विशेष पूजन, व्रत व उपाय से काले जादू के बुरे प्रभाव से छुटकारा मिलता है, बिजनेस की परेशानियां दूर होती हैं, कर्ज़ से मुक्ति मिलती है।

स्पेशल पूजन विधि: रात में घर की दक्षिण दिशा में लाल कपड़ा बिछाएं, उस पर स्टील के लोटे में जल, शहद, तिल, लौंग, सिक्के व सिंदूर डालकर उस पर बरगद के पत्ते रखें तथा नारियल रखकर कलश स्थापित करें। कलश के पास में देवी काली का चित्र व यंत्र रख कर विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। तेल का दीपक करें, सिंदूर से तिलक करें, गुग्गल से धूप करें, लाल गुडल का फूल चढ़ाएं, अनार चढ़ाएं, दही में शहद व उड़द मिलाकर देवी को अर्पित करें तथा गुड़ की रोटी का भोग लगाएं व लाल चंदन की माला से इन मंत्रों का जाप करें। पूजा संपन्न होने के बाद फलाहार व भोग चौराहे पर रख दें। 

स्पेशल मंत्र: कालिकायै च विद्महे श्मशानवासिन्यै धीमहि तन्नो अघोरा प्रचोदयात्॥
स्पेशल पूजन मुहूर्त: रात 21:00 से रात 22:00 तक।

उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए:
जायफल सिर से वारकर देवी काली पर चढ़ाएं।

गुडलक के लिए: महाकाली पर सिंदूर लगे लौंग चढ़ाएं।  

विवाद टालने के लिए: बरगद के पत्ते पर रोली लगाकर महाकाली पर चढ़ाएं।

नुकसान से बचने के लिए: महाकाली पर 6 दाने उड़द व 6 दाने मसूर चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: लाल कपड़े में नारियल बांधकर महाकाली पर चढ़ाएं।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: टेक्स्टबुक पर लाल स्केचपेन से "क्रीं" लिखें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: मसूर हाथ में लेकर "क्रीं कालिकायै नमः" मंत्र का जाप करें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: कर्पूर से लाल चंदन जलाकर महाकाली की आरती करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: महाकाली पर चमेली का इत्र चढ़ाएं। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति एक दूसरे को गुड़ खिलाएं।

स्पेशल टोटके: 
काले जादू टोने से बचने के लिए:
7 लौंग लगा नींबू सिर से 7 बार वारकर महाकाली पर चढ़ाकर चौराहे पर फेंक दें।

बिजनेस की परेशानियां दूर करने के लिए: महाकाली पर चढ़ी काली राई पानी में डालकर दुकान पर छिड़क दें।

कर्ज़ से मुक्ति के लिए: लाल कपड़े में बंधे नारियल व 11 सिक्के महाकाली पर चढ़ाकर घर की दक्षिण दिशा में छुपाकर रखें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

अगर नहीं बन रहे हैं काम तो अपनाएं ये टोटके ! (देखें Video)

 

Niyati Bhandari

Advertising