इस सप्ताह कुछ ऐसा रहेगा Market का हाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 10:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (23 से 29 अक्तूबर तक) के दौरान दो सितारे—बुध तथा शुक्र, तुला राशि पर से निकल कर वृश्चिक राशि पर प्रवेश करते हैं। बुध राशि परिवर्तन सप्ताह के पूर्वाद्र्ध में तथा शुक्र उत्तराद्र्ध में करता है। बुध तथा शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण ग्रह योग में दो बार फेरबदल होता है। चूंकि बाजार में जोरदार उठा-पटक तथा रुख परिवर्तन की आशा हो सकती है, इसलिए सोच-समझ कर काम करने वाले नुक्सान के रिस्क से बचे रहेंगे।
PunjabKesari
यूं तो आलोच्य सप्ताह में मंदी का प्रभाव दिखेगा, तो भी 24 तथा 28 अक्तूबर के बाजार रुख पर नजर रखनी ठीक रहेगी, क्योंकि इन दिनों में बना रुख आगे कुछ दिन अपना प्रभाव बनाए रख सकता है। इस सप्ताह में 24, 25, 28, 29 अक्तूबर खास दिन—वैसे 24 तथा 28 अक्तूबर दोनों दिन बाजार झटका के साथ एकतरफ चल सकता है। 

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों में 24 अक्तूबर को बना रुख 27 अक्तूबर तक चलेगा। 28 अक्तूबर रेट टूट सकते हैं। 29 को दोपहर डेढ़ बजे के बाद बाजार 'अप एंड डाऊन हो सकता है। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में मंदी का प्रैशर दिखाई देगा—वैसे 24, 28 अक्तूबर खास दिन। शेयर मार्कीट में 24 तथा 28 अक्तूबर दोनों दिन बाजार टूट सकता है। फिर 29 अक्तूबर दोपहर डेढ़ बजे के बाद बाजार में जोरदार हलचल होगी।
PunjabKesari
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं, कॉपर इत्यादि में 24 अक्तूबर मंदा बनने पर आगे मंदा चलेगा, किन्तु 24 अक्तूबर को तेजी बनने की सूरत में 26 तक तेजी बनी रहेगी। फिर 28 अक्तूबर को रेटों के टूटने की आशा। 29 अक्तूबर दोपहर डेढ़ बजे के बाद बाजार पर नजर रखें। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में आम रुझान मंदे का नजर आता है—वैसे 24, 25, 28, 29 अक्तूबर खास दिन।
PunjabKesari
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों, दालों इत्यादि में 24 तथा 28 अक्तूबर के बाजार रुख को देखकर आगे काम करें। हाजिर मार्कीट में बिकवाली तथा बिकवाल की पैठ बनी रहेगी, इसलिए लवालों को काम करने से बचना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Related News