कैसे आसानी से मिलेगी Success जानना है तो सोचिए नहीं क्लिक कीजिए

Tuesday, Feb 04, 2020 - 02:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सफल होने का ख्वाब तो सब सजाते हैं लेकिन इसे पूरा करने में कामयाब कोई कोई होता है। अब आप सोचने लगेंगे कि इसका कारण होगा कि अच्छे से मेहनत नहीं करना। तो आपका ये सोचना काफ़ी हद तक सही भी है परंतु इसके अलावा कुछ और भी कारण है जिस वजह से सफलता हमारे हाथ-हाथ आते-आते छूट जाती है। जी हां, कुछ ऐसी बातें होती हैं जिनका हमारे जीवन को सफल बनाने में पूरा-पूरा हाथ होता है। तो अगर आप भी बहुत समय से सफल होने की कतार में लगे हुए हैं परंत आपको फिर भी वो हासिल नहीं हो रही तो चलिए हम आपको बताते हैं कि 4 ऐसे मंत्र जिन्हें अगर आपने भी फॉली कर लिया तो सफलता खुद आपकी किस्मत का दरवाज़ा खटखटाएगी। कहा जाता है किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और पक्के इरादों का होना ज़रूरी है मगर इन दोनों ही चीजों को जीवन में उतारने के बाद भी अगर लगता है कि सफलता आपके हाथ नहीं आ रही, तो शायद इसके लिए आपको अपने प्रयासों में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। तो आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना चाहेिए जिससे आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। 

अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि जब हमारे जीवन में से कोई इंसान चला जाता है तो उसके साथ-साथ हम खुद को भी खो देते हैं। जो हमारी असफलता का सबसे बड़ा कारण होता है। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि भले ही दूसरों का साथ छूट जाए, खुद का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। अपने साथ निभाया प्रेम का वादा जिंदगी को फिर से खुशियों से भर देता है। अपने साथ रहकर ही पता चलता है कि हम असल में कितने मज़बूत हैं। जो हमारे उज्जवल भविष्य की वजह बन सकती है। 

आज कल कुछ लोग हर वक्त तेरी-मेरी, कुछ हार-जीत में तथा कुछ दुनिया की हर चीज़ पर अपना काबू पाने में लगे हुए हैं। परंतु असल में इससे बेचैनी के सिवा कुछ नहीं मिलता। हर पल आशंकाओं से घिरा मन जिंदगी को जी  ही नहीं सकता। ओशो के अनुसार जीवन तथ्य नहीं, केवल एक संभावना है- जैसे बीज, बीज में छिपे हैं हजारों फूल, पर प्रकट नहीं, अप्रकट हैं। जो गहरी खोज के बाद ही प्राप्त होगा। 

हालात ऐसी चीज़ जो हमें खुशी भी देते हैं तो वहीं कभी-कभी परेशान भी कर देते हैं। खुशी तो जितनी हो कम लगती है परंतु परेशानी ज़रा सी भी हो हम उसे और बढ़े देते हैं। कहने का मतलब है कि हालात इतने भी बुरे नहीं होते, जितना हम बिगड़ने लगते हैं। इस दौरान हमें ज़रूरत खुद को काबू में रखने की होती है, परंतु हम दूसरों को काबू में करने में जुटे रहते हैं। इस पर रूमी ने लिखा है, ‘तूफान को शांत करने की कोशिश छोड़ दें। खुद को शांत होने दें। तूफान तो गुज़र ही जाता है।’ 

हमेशा मुश्किल समय में अपने आप को धैर्यवान बनाकर रखें और हंसते हुए उसका सामना करें। जब आप सफल हो जाएंगे तो आपको ये सोचकर खुशी होगी कि  हर मुश्किल घड़ी का सामना हमने मुस्कराते हुए किया। हालात ने जितना भी गिराने की कोशिश की, हम हर बार उठने में कामयाब रहे। 

कहते हैं दुख हर किसी को नहीं  तोड़ता बल्कि टूटते वे हैं, जो सीखने के लिए तैयार नहीं होते, खुद पर भरोसा नहीं करते। 

Jyoti

Advertising