Kundli Tv- सावन: काले तिल का ये उपाय करेगा आपकी सभी Tensions दूर

Friday, Aug 17, 2018 - 03:41 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

हिंदू धर्म के पुराणों और ज्योतिष में सोमवार को भगवान शिव की पूजा का प्रावधान है। लेकिन कुछ मान्यताओं के अनुसार, शुक्रवार के दिन भी शिव जी की पूजा का बहुत महत्व माना जाता है। तो अगर आप भी भगवान शंकर की कृपा पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन कुछ उपाय कर सकते हैं। इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूजा करने का भी विधान है। साथ ही अगर इस दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो भविष्य सुरक्षित हो सकता है। जो परेशानियां आने वाली होती हैं वो टल जाती हैं। पूजा विधि इस प्रकार है-

इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा
सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की प्रतिमा या चित्र को एक लाल कपड़े पर स्थापित करें।

हाथ में जल, फूल और चावल लेकर इस मंत्र का उच्चारण करें-
मम शिवप्रसाद प्राप्ति कामनया महेशनवमी-निमित्तं शिवपूजनं करिष्ये।

इसके बाद शिवजी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं जोकि पूजा के अंत तक जलता रहे।

भगवान की पूजा गंध, फूल और बिल्वपत्र से करें और फलों का भोग लगाएं।

इसके बाद शिवजी की आरती करें और प्रसाद को भक्तों में बांट दें।

इस प्रकार भगवान शिव की स्तुति करें-
जय नाथ कृपासिन्धो जय भक्तार्तिभंजन।
जय दुस्तरसंसार-सागरोत्तारणप्रभो॥
प्रसीद मे महाभाग संसारात्र्तस्यखिद्यत:।
सर्वपापक्षयंकृत्वारक्ष मां परमेश्वर॥

करें ये उपाय-

शिवलिंग का अभिषेक केसर मिले दूध से करें। अगर ये उपाय चांदी के लोटे या गिलास से करेंगे तो चंद्रमा से संबंधित दोष दूर हो सकते हैं।

शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से पितृ दोष का अशुभ असर कम हो सकता है।

पानी में गुड़ डालकर शिवलिंग का अभिषेक करने से आने वाले संकट टल सकते हैं।
शुक्रवार को ये काम करने से संबंधों में बढ़ेगी मधुरता (देखें VIDEO)

Jyoti

Advertising