तिजोरी में नहीं रखना चाहिए ये सामान, होता है नुकसान

Thursday, Mar 22, 2018 - 02:34 PM (IST)

तिजोरी शब्द का नाम सुनते ही धन और चमचमाते गहनों से भरी अलमारी आंखों के आगे घुमने लगती है। उसमें पड़े मामूली कागज के टुकड़े इतने किमती होते हैं की किसी का भी जीवन बदलने की क्षमता रखते हैं। आधुनिक युग में बदलते माहौल के साथ घर में तिजोरी रखने का प्रचलन बहुत कम हो गया है। अब घर के लॉकर में ही थोड़ा-बहुत अवश्यकता का सामान रखा जाता है बाकि बैंक में जमा करवा दिया जाता है। मूल्यवान वस्तुएं और कैश रखने के लिए तिजोरी अथवा लॉकर से संबंधित कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें।


वास्तु के अनुसार, धन में वृद्धि के लिए तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की ओर रखना सबसे अच्छा माना जाता है।


तिजोरी में मुकदमे, कोर्ट-कचहरी से संबंधित कोई भी कागज नहीं रखने चाहिए, इससे धन का नुकसान होता है।


मंदिर में धन रखने का स्थान न बनाएं।


आर्थिक तंगी होने पर भी तिजोरी को कभी भी खाली न रखें, नकारात्मकता हावी होने लगती है।


तंत्र शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिनको अपनाने से भाग्य साथ देता है अौर सफलता व्यक्ति के कदम चूमती है-


कुछ नोटों में चंदन का इत्र लगाकर तिजोरी में बरकत के रूप में रखें। इससे घर की दरिद्रता का नाश होता है।


पांच लघु नारियल अौर चार पीली कौड़ी पीले वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रखें। ऐसा करने से घर में बरकत रहेगी।


मोर पंख लेकर उसमें गुलाब का इत्र लगाएं। उसके बाद उसे सफेद रेशमी वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें।


मोती शंख कोे लाल वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे घर में बरकत बनी रहेगी।

Punjab Kesari

Advertising