Gift में मिला ये सामान कर देता है पाई-पाई के लिए मोहताज

Wednesday, Oct 25, 2017 - 12:53 PM (IST)

सामाजिक जीवन का खास हिस्सा है तोहफों का लेन-देन। उपहार शुभ कामनाओं के प्रतीक माने जाते हैं। किसी से गिफ्ट लेने से पहले उसकी भावनाओं को जांच लें। कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो पाई-पाई के लिए मोहताज कर देती हैं। इनको अपने घर में स्थान न दें जैसे प्रचंड जीवों की फोटो अथवा मूरत जैसे शेर, बाघ, चीता आदि, डूबते हुए जहाज की फोटो अथवा मूरत, चाकू, छुरी जैसे नुकीले सामान, परफ्यूम, काले रंग के कपड़े, जूते, रुमाल और घड़ी। 

 
शनिवार वाले दिन मित्रों से लेन-देन न करें। इस दिन उनसे बहस भी नहीं करनी चाहिए। मित्रों को कभी भी काले रंग की वस्तुएं भेंट न करें अौर न ही उनसे लें। काला रंग राहु को प्रभावित करता है, जिसे दोस्ती के लिए शुभ नहीं माना जाता।


घर की महिलाओं को समय-समय पर वस्त्र, गहने आदि उपहार में जरूर दें, इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।


महीने में एक बार अॉफिस में मिठाई जरुर ले जानी चाहिए। मिठाई अपने मित्रों अौर अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर खानी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में उन्नति के मार्ग खुलते हैं। 


ध्यान रखें-
सूर्यास्त के वक्त बाहरी व्‍यक्‍त‌ि को किसी भी तरह की भेंट न दें। ऐसा करने से धन की हानि होती है विशेषकर दूध, दही अौर प्याज नहीं देना चाहिए। इनसे घर की सुख-समृद्धि खत्म हो जाती है।

Advertising