Kundli Tv- इन Special फूलों से करें शिव जी का हार-श्रृगांर, जीवन में आएगी नई बहार

Wednesday, Aug 08, 2018 - 11:52 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
जैसे कि सबको पता है सावन का महीना चल रहा है, हिंदू धर्म के अनुसार श्रावण का माह बहुत पवित्र माना जाता है। इस माह में की गई पूजा आदि से शंकर प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ज्योतिष के अनुसार भगवान शंकर को कुछ विशेष तरह के फूल अधिक पसंद है, अगर कोई व्यक्ति इन फूलों से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना और श्रृगांर करता है तो उस पर जल्द महादेव की कृपा बरसती है। तो आईए जानते हैं उन फूलों के बारे में- 


श्रावण माह में आंकड़े के फूल से भगवान शिव की पूजा करने से मोक्ष मिलता है।


सावन में भगवान शिव की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है।


सावन में भगवान शिव को बेला के फूल चढ़ाने से सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।


जूही के फूल से सावन में भगवान शिव की पूजा करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।

कनेर के फूलों से सावन में भगवान शिव की पूजा करने से नए कपड़े मिलते हैं।


महादेव की पूजा हरसिंगार के फूलों से करें तो सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
धतूरे के फूल से पूजा करने पर महादेव सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं।

इन राशियों के लोग दूसरों पर लुटाते हैं पैसा (देखें VIDEO)

Jyoti

Advertising