इन 3 राशि के लोग झूठ बोलने में हैं EXPERT

Friday, Jun 21, 2019 - 06:36 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
प्राचीन काल की एक बहुत प्रचलित कहावत थी, जो झूठ किसी के हित के लिए बोला जाए, वो सौ सच से भी बढ़कर होती है। किंतु अगर आज के समय में देखा जाए तो इस कहावत को लोगों ने हद से ज्यादा ही सीरियस ले लिया। बात-बात पर लोग एक दूसरे से झूठ बोलते हैं। फिर चाहे उसमें किसी भला हो नहीं। हालांकि, ज़रूरी नही हैं कि झूठ बोलने का मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना या अपने लाभ के लिए ही हो, यह परिस्थितिजन्मय हो सकता है या बस किसी के साथ मस्ती के लिए भी हो सकता है। मगर आज आपको इस सही गलत से परे बताने जा रहे हैं ज्योतिष शास्त्र में बताई गई 3 ऐसी राशियों के बारे में जो झूठ बोलने में एक दम एक्सपर्ट होते हैं।

जी हां, राशियों से किसी के व्यक्तित्व की इस खामी का भी पता चलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियों में तीन राशियां ऐसी हैं जिसके जातक सबसे ज्यादा झूठ बोलते हैं। इन राशियों से जुड़े लोगों का झूठ अपने फायदे के लिए होता है, दूसरे के भले के लिए या केवल हास्य के लिए, यह उस विशेष परिस्थिति पर निर्भर करता है लेकिन इतना जरूर है कि ये अक्सर झूठ का सहारा लेते हैं और इन्होंने अगर आपसे अगर झूठ बोला तो आप उसे पकड़ नहीं पाएंगे।

मिथुन
कहा जाता है सभी 12 राशियों में मिथुन को इस मामले में सबसे ज्यादा खतरनाक माना गया है। इन्हें अपनी भावनाएं दिखाना बेहद पसंद है और लोगों को उसे महसूस कराने के लिए कुछ भी बोल जाते हैं। इनके झूठ बोलने की इस आदत की सबसे बड़ी वजह होती है इनकी चंचलता। ये कभी भी अपनी बातों पर टिके नहीं रहते, कहते कुछ हैं और करते कुछ और ही हैं। इनका दिमाग और इनकी पसंद पल-पल बदलते हैं। मतलब इनकी सोच कभी स्थिर नहीं होती। 

सिंह
सिंह राशि वाले इन्हें हमेशा ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बनना पसंद होता है, इसके लिए ये कुछ भी कर जाते हैं। इनकी हरकतें इतनी नाटकीय होती हैं कि ये लोगों के आकर्षण का केंद्र बन भी जाते हैं। इन्हें दोस्ती करना पसंद है, लेकिन वह भी ज्यादातर झूठ की बुनियाद पर ही होता है इसलिए इनके रिश्ते स्थायी नहीं होते।

मीन
इस राशि के लोगों का झूठ बाकि लोगों से थोडा़ अलग होता है। ये हमेशा झूठ नहीं बोलते, लेकिन जिन्हें पसंद नहीं करते उनसे झूठ बोलने में कोई हिचक नहीं करते। किसी से अगर ये झूठ बोल रहे हैं, इसका अर्थ यह है उसका इनके जीवन में ज्यादा महत्व है नहीं, या अगर है तो आगे वह उनके जीवन में नहीं रहने वाला। ये दोस्ती और रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं, इसीलिए ज्यादातर ये अपने करीबियों से झूठ बोलने से बचते हैं। हालांकि इनकी एक कमी यह होती है कि अगर किसी भी रिश्ते में विरोधाभास की स्थिति आई तो ये हमेशा खुद को ही भुक्तभोगी दिखाना चाहते हैं।

Jyoti

Advertising