अनमोल वचनः जीवन में जो सीखता रहता है वही युवा रहता है

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 06:04 PM (IST)

बच्चे से उसी तरह व्यवहार करें जैसे कि वह वही है, जो बनने की उसमें क्षमता है। हम जो हैं वही बने रह कर वह नहीं बन सकते, जो हम बनना चाहते हैं।   -स्वामी रामतीर्थ

जितना अधिकार हमें अपनी बात कहने का है उतना ही अधिकार दूसरे को भी अपनी बात कहने का है।     -बाबू गुलाब राय

ईश्वर से हर दिन प्रार्थना करो-कि प्रभु मुझे इतनी शक्ति दें कि मेरे द्वार पर आने वाला कोई भी भूखा-प्यासा न जाए।

हिन्दू मां को भगवान मानते हैं और इस्लाम धर्म में मां के चरणों में जन्नत मानते हैं।खुदा को अपने करीब देखना चाहते हो तो मां की सेवा करें।

मां जैसा आज तक दुनिया में पैदा नहीं हुआ जो खुद भूखी रह कर भी अपने बच्चे को खिलाती है, अपनी सब इच्छाओं को मार कर अपने बच्चे को महान बनाना चाहती है।

जीवन में जो सीखता रहता है वही युवा रहता है। जो सीखना बंद कर देता है वह बूढ़ा हो जाता है। सीखते रहने की आदत डालो। -हैनरी फोर्ड

यदि काम में कोई अड़चन आ रही है तो उस का हल ढूंढें। घबराएं नहीं। हार मान लेना सबसे बड़ी कमजोरी है।कामयाबी के लिए दोबारा कोशिश करें।  -एडीसन      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News