भक्तों के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, अब दर्शन कर पाएंगे श्रृद्धालु

Tuesday, May 05, 2020 - 04:39 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भारत और पूरी दुनिया की मौज़ूदा स्थिति जो है उस समय में लोग केवल एक ही चीज़ के बारे में सोच रहे हैं और वो है कोरोना। इससे संक्रमित लोगों की संख्या में लगातर बढ़ोतरी हर किसी के मन में एक डर पैदा कर रही है। कहने का भाव है हर जगह एक नकारात्क ऊर्जा छाई हुई है। इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो आपके मन में प्रसन्नता ला सकता है। जी हां, बीते दिन यानि 4 मई को हिंदू धर्म के चार धाम में से केदारनाथ मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं। खबरों की मानें तो इसकी जानकारी देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कहा कि राज्य के तीर्थयात्री चार मई से राज्य स्थित केदारनाथ एवं अन्य हिमालयी मंदिर जा सकते हैं।

उन्होंने बताया 4 मई से लोगों को कुछ पाबंदियों के साथ अंतर जिला आवागमन की इजाजत दी जा रही है, विशेष तौर पर उन जिलों में जो ग्रीन जोन में पड़ते हैं। राज्य के तीर्थयात्री केदारनाथ जा सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वे मंदिर में पूजा के दौरान ए कदूसरे से दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करें क्योंकि उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। बता दें लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के चलते तीर्थयात्रियों की अनुपस्थिति में केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुले थे।खबरों के अनुसार जब रावत जी से ये सवाल किया गया कि उत्तराखंड के बाहर के श्रद्धालुओं को इन मंदिरों में दर्शन की कब छूट मिलेगी?

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति बाधा बनी हुई है और सरकार चीजों के सामान्य होने का इंतजार कर रही है, “2013 में केदारनाथ त्रासदी के बाद, उसी तरह की निराशा ने लोगों को जकड़ लिया, लेकिन हम इससे उबरे और यात्रा वापस पटरी पर लौटी। मुझे विश्वास है कि कोरोना वायरस अंत में हार जाएगा और मंदिरों में सामान्य स्थिति लौट आएगी।”

 

Jyoti

Advertising