29 अप्रैल को खुलेंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट

Tuesday, Mar 24, 2020 - 08:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रुद्रप्रयाग (स.ह.): 29 अप्रैल को बाबा केदार धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। धाम में अभी 6 फीट से भी अधिक मोटी बर्फ की परतें जमी हुई हैं। इससे आगामी यात्रा बाधित होने के आसार नजर आ रहे हैं। केदारपुरी के चारों ओर की पहाडिय़ां वासुकी ताल, भैरव घाटी, मेरू-सुमेरू पर्वत, गरुड़ चट्टी सहित केदारनाथ मंदिर परिसर भी बर्फ से ढका हुआ है। पुलिस चौकी सहित तीर्थ पुरोहितों के घर बर्फ से पटे पड़े हैं। वहीं धाम में विद्युत, दूरसंचार के उपकरण भी ठप्प हैं। धाम में शंकराचार्य समाधि स्थल, आस्था पथ, अराइवल प्लाजा पुल सहित अन्य पुननिर्माण कार्य स्थल भी हिमखंडों में दबे हैं। इस वर्ष अत्यधिक बर्फबारी होने से पुराने सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं। बीते दिनों वुड स्टोन कंपनी की एक टीम केदारनाथ धाम में पुननिर्माण स्थलों का जायजा लेने पहुंची थी किन्तु अत्यधिक बर्फ होने के कारण टीम लिंचोली वापस आ गई। 

वुड स्टोन की एक टीम धाम में पुननिर्माण कार्य शुरू करने की संभावनाएं देखने पहुंची। मंदिर परिसर सहित सम्पूर्ण केदारपुरी बर्फ से पटी पड़ी है। इसके चलते टीम को वापस लौटना पड़ा। हर रोज केदारधाम में बर्फबारी हो रही है। -मनोज सेमवाल, वुड स्टोन कन्स्ट्रक्शन कंपनी

Niyati Bhandari

Advertising