पर्वत पर विराजे शनि देव के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़

Saturday, Nov 18, 2017 - 06:04 PM (IST)

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ऐंती गांव में आज शनि अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने शनि पर्वत पर बने मंदिर में भगवान शनि के दर्शन कर पूजा अर्चना के बाद तेलाभिषेक किया।

 

धार्मिक दृष्टि से महत्व रखने वाले इस मंदिर में शनि अमावस्या पर अाज सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया । मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए कई कतारे लगी रहीं। उधर देर रात में ही बाहर से आए श्रद्धालुओं ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर डेरा जमा लिया था। इन लोगों ने रात स्टेशन पर गुजारी और सुबह शनि के मंदिर के लिए रवाना हो गए। 

आज के दिन उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पहले से ही समुचित व्यवस्था कर रखी थी। भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए वाहनों को मंदिर परिसर से पहले ही रोक दिया गया। किसी प्रकार की अनहोनी न हो सके इसलिए पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर रखा था।

Advertising