15 दिसम्बर के बाद नहीं बजेंगी शहनाइयां

Friday, Dec 13, 2019 - 10:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जैतो (पराशर): 15 दिसम्बर को गुरु अस्त होने जा रहा है जो 10 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगा जिस दौरान भारत में सनातन धर्मों के लोग अपने बच्चों की शादियां नहीं कर सकेंगे। 

प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं. शिव कुमार शर्मा जैतो के अनुसार हिंदू धर्म की प्रसिद्ध पुस्तक मुहूर्त चिंतामणि में लिखा है कि जब बृहस्पति, शुक्र, बुध अस्त हों यानी तारा लगा हो उस समय विवाह, मुंडन, पहली बार किसी देवता या तीर्थ का दर्शन, राज्याभिषेक, यात्रा, नया मकान, तालाब-कुआं, प्राण-प्रतिष्ठा आदि नहीं करनी चाहिए। 

ये हिंदू शास्त्रों के मुताबिक निषेध हैं। लाखों-करोड़ों सनातन धर्मी लोग अपने बच्चों की शादियां शुभ मुहूर्त में ही करना चाहते हैं जिस कारण करीब 27 दिन लाखों कुंवारों की शहनाइयां नहीं बजेंगी।
 

Niyati Bhandari

Advertising