आदिवासी होने के कारण राष्ट्रपति को नहीं दिया गया  मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण : राहुल

Sunday, Mar 17, 2024 - 07:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

ठाणे (प.स.): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमले तेज करते हुए चुनावी बांड योजना को सरकारें गिराने व राजनीतिक दलों को विभाजित करने के लिए इस्तेमाल किया गया जबरन वसूली गिरोह करार दिया। 

 गांधी ने आरोप लगाया, “चुनावी बांड योजना एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का जबरन वसूली गिरोह है और जो लोग विरोध करते हैं, प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी.बी.आई.) और आयकर विभाग उनके पीछे पड़ जाते हैं।” 

उन्होंने एकनाथ शिंद के नेतृत्व में शिवसेना में हुए विद्रोह और अजित पवार की अगुवाई में राकांपा में हुई बगावत का जिक्र करते हुए कहा, “क्या आपको लगता है कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक मुफ्त में भाग गए हैं?” 

गांधी ने आरोप लगाया कि अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवल फिल्मी सितारे और शीर्ष उद्योगपति ही शामिल हुए, लेकिन कोई गरीब लोग नहीं थे। उन्होंने दावा किया, “यहां तक कि भारत की राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) को भी (कार्यक्रम में) अनुमति नहीं दी गई क्योंकि वह आदिवासी हैं।”
 

Niyati Bhandari

Advertising