करियर या व्यापार में आ रहा है तनाव, संडे को करें ये काम

Saturday, Jan 27, 2018 - 03:00 PM (IST)

रविवार को सूर्य उपासना करने का विधान है। शास्त्रों में बताए विशेष मंत्र का स्मरण सफलता के साथ व्यक्ति को यशस्वी भी बनाता है। इस उपासना से त्वचा संबंधी रोगों का अंत भी होता है। किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए प्रयास कर रहे व्यक्ति के लिए सूर्य मंत्र का स्मरण कामना सिद्धि प्रदान कर सकता है। करियर या व्यापार में आ रहा  तनाव समाप्त होता है।


रविवार को प्रात: स्नान के बाद यथा संभव लाल कपड़े पहने तथा सूर्य देव का ध्यान कर पवित्र जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें। पूजा घर में नवग्रह के चित्र अथवा पारद शिवलिंग पर घी का दीपक जलाएं। चमेली की गंध वाली अगरबत्ती जलाएं। सूर्य देव और शिवलिंग पर लाल चंदन चढ़ाएं। लाल कनेर के फूल अर्पित करें। सूर्यदेव को लड्डू यां गुड़ का भोग लगाएं। पूर्व दिशा की ओर मुख कर किसी लाल आसन पर बैठकर इस मंत्र का लाल चंदन की माला से जाप करें।


मंत्र: ह्रीं सूर्याय सर्वभूतानां शिवायार्तिहराय च। नम: पद्मप्रबोधाय नमो वेदादिमूर्तये।।


मंत्र समाप्ति के बाद सूर्य के चित्र की प्रदक्षिणा करें तथा उपाय स्वरुप किसी बैल अथवा सांड को गुड़ और गेहूं खिलाएं। रविवार को उपवास करें और यथासंभव सूर्यास्त से पहले नमक का सेवन न करें।  

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Advertising