Taurus 2025 Prediction: वृष राशि का अगले 3 महीने का भविष्यफल
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 01:00 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vrish Rashi 2025: 2025 के 9 महीने लगभग बीत चुके हैं और आगे अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के तीन महीने बचे हैं। तो अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के ये तीन महीने वृषभ राशि के लिए कैसे रहेंगे ? इस पर चर्चा करेंगे। तुला राशि में जब सूर्य आएंगे तो आपके लिए अच्छे हो जाएंगे। उसका कारण यह है कि जब वृषभ राशि की कुंडली बनाएंगे तो तुला राशि छठे भाव में आ जाती है। हालांकि तुला राशि में सूर्य नीच हो जाते हैं लेकिन सूर्य का छठे का गोचर अच्छा होता है। तो वृषभ के लिए सूर्य का तुला राशि में जाना यानी कि 16 अक्टूबर से लेकर 16 नवंबर तक का समय वो शुभ है। सूर्य हेल्थ, करियर, लग्न के कारक होते हैं। सूर्य यदि अच्छे हो जाते हैं तो आपको डेफिनेटली उसमें बहुत फायदा मिलता है। अब छठे में बैठे हैं तो छठा रोग, ऋण, शत्रु का भाव है तो निश्चित तौर पर सूर्य क्योंकि हेल्थ के कारक है तो हेल्थ लाभ दे सकते हैं, 16 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच में। कोई कोर्ट का केस चल रहा है तो वहां पर आपको फायदा हो सकता है। प्रॉपर्टी के केसेस में आपको डेफिनेटली अच्छे रिजल्ट मिलेंगे क्योंकि सूर्य आपकी कुंडली में फोर्थ हाउस के स्वामी हो जाते हैं। तो फोर्थ के फल आपको अच्छे मिलेंगे क्योंकि सूर्य अपने भाव से तीसरे में आ जाएंगे। आपके भाव से छठे में आ जाएंगे। तो सूर्य का गोचर तीसरे का, छठे का, दसवें का और 11वें का अच्छा होता है। तो अपनी राशि से तीसरे जाना अच्छा हो गया। आपके लगन से छठे जाना अच्छा हो गया। तो यह आपको सूर्य के अच्छे फल मिलेंगे।
तुला में जब मंगल जाएंगे तो यह 16 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच आपके सूर्य छठे में होंगे। इसी प्रकार आपके मंगल वो 27 अक्टूबर तक शुभ हो जाएंगे क्योंकि तुला में जब मंगल जाएंगे तो वो आपके छठे भाव में आ जाएंगे। जब वृषभ राशि की कुंडली बनाएंगे तो तुला राशि छठे भाव में आ जाएगी। तो ये 13 अक्टूबर को 13 सितंबर को जो है वह तुला में आ जाएंगे। 13 से 27 अक्टूबर तक मंगल छठे में रहेंगे। यानी कि अक्टूबर के 27 दिन आपके लिए मंगल भी अच्छे हैं। तो पाप ग्रह दो आ गए छठे में सूर्य भी आ गए, मंगल भी आ गए तो यह मंगल आपके लिए शुभ है। यह मंगल आपको शत्रुओं पर विजय दिलाने वाला मंगल है। कोर्ट-केसेस का कारक जो होता है, यह मंगल होता है। मंगल छठे का कारक भी होता है। कोर्ट केसेस में, कर्ज में भी राहत मिल सकती है। यहां पर छठे भाव से संबंधित जो जितने भी फल है आपको वह अच्छे मिलेंगे। शुक्र कन्या राशि में चले जाएंगे 9 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक। अब वृषभ राशि की कुंडली बनाएंगे तो पंचम में शुक्र आ जाएंगे। जिनकी लाइफ में कोई नहीं है उनकी लाइफ में कोई आ सकता है। पंचम निश्चल प्रेम का भाव होता है। शुक्र रोमांस के कारक होते हैं। शुक्र यहां बैठेंगे तो 11वें को देखेंगे। 11वां आय का भाव होता है, एलिवेशन, तरक्की, डिजायर का भाव होता है। तो मोटे तौर पर 9 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक यानी कि पूरा लगभग अक्टूबर का पूरा महीना शुक्र आपको आय में भी फायदा दिलाएंगे। क्योंकि शुक्र धन के कारक होते हैं। वैसे तो गुरु धन के कारक होते हैं लेकिन असीम धन शुक्र से आता है। तो शुक्र पांचव बैठेंगे 11वें को देखेंगे, लाइफ में कोई आ सकता है। पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। तरक्की मिल सकती है इस अवधि के दौरान और आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। यह आपको शुक्र करेंगे 9 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक।
वृषभ राशि की यदि हम पत्रिका बनाएंगे तो धनु राशि अष्टम भाव में आएगी। 20 दिसंबर से लेकर फिर 31 दिसंबर तक यह शुक्र आपके लिए अच्छा करेंगे। धन के लिहाज से क्योंकि अष्टम में बैठेंगे तो सीधी दृष्टि देंगे आपके धन भाव को वैसे भी आपकी राशि के स्वामी है। राशि के स्वामी का धन भाव को देखना अच्छा है। यह आपको पूरा अच्छा फल करेंगे बुध जो है वह तुला में रहेंगे 3 से लेकर 24 अक्टूबर तक तो जब तुला में रहेंगे तो छठे में रहेंगे छठे का गोचर अच्छा होता है। इसका मतलब यह हो गया कि सूर्य भी आपके लिए वहां पर अच्छा मंगल भी आपके लिए अच्छा और बुध भी आपके लिए 24 अक्टूबर तक अच्छा रहेगा। डेफ़िनेटली आपको इसके अच्छे फल मिलेंगे। हालांकि बुध वक्री होंगे, इस इस अवधि के दौरान मार्गी भी होंगे। फिर दोबारा 3 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक फिर दोबारा तुला में आएंगे क्योंकि आगे चले जाएंगे वृश्चिक में। फिर तुला में आएंगे तो आपके लिए फिर छठे में आ जाएंगे।
फिलहाल वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु धन भाव में गोचर कर रहे हैं। धन भाव का गुरु का गोचर अच्छा होता है। तीसरे का गोचर गुरु का अच्छा नहीं होता लेकिन यहां पर जब बैठेंगे तीसरे भाव में तो थोड़ा सा आध्यात्मिक आपको कर देंगे क्योंकि नाइंथ हाउस को देखेंगे। नाइंथ भाव आपके आध्यात्मिक का भाव होता है और 11वें भाव को देखेंगे। 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक गुरु की दृष्टि भी 11वें भाव के ऊपर रहेगी। शुक्र भी 11वें भाव को देख रहे होंगे। तो जब दो पॉजिटिव प्लनेट आपके 11वें को एक्टिव करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको उसके अच्छे फल मिलते हैं। यानी कि अक्टूबर नवंबर-दिसंबर के बीच में तरक्की भी मिल सकती है, पैसा भी आ सकता है। मंगल आपकी कुंडली में थोड़े से डिस्टर्ब हो जाएंगे, वहां पर आपको सावधानी रखनी है। मंगल आपके लिए 12वें भाव के स्वामी बनते हैं। मंगल आपके लिए सप्तम के स्वामी बनते हैं। तो मंगल का अशुभ गोचर में जाना आपको चोट-चपेट लगवा सकता है। कहीं न कहीं दुर्घटना हो सकती है और आपको स्वास्थ्य को थोड़ी सी हानि हो सकती है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728