Tarot Card Rashifal (16th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 06:56 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन मेष राशि के लोगों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। परिवार के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। इस राशि के युवाओं को कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ अकेले में समय व्यतीत करेंगे।
वृष- आज कोई अधिकारी आपके काम में बाधा डाल सकता है, सतर्क रहें। व्यापार कर रहे लोगों को थोड़ा संभल कर कारोबार करने की आवश्यकता है। कोर्ट-कचहरी संबंधी कोई विवाद सुलझ सकता है। लवमेट के लिए दिन बहुत बेहतर रहेगा।
मिथुन- आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहतर रहने वाला है। ऑफिस के किसी काम को पूरा करने के लिए सहकर्मियों की मदद लेनी पड़ सकती है। लव लाइफ में रोमांस की बहार छाई रहेगी। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।
कर्क- आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। संतान की तरफ से कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा। बड़े भाई की शादी पक्की हो जाने से घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। आंखों में जलन की समस्या बनी रहेगी।
सिंह- आज सिंह राशि वालों को कोर्ट-कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी समारोह में जाने का प्लान बनाएंगे। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है।
कन्या- व्यापार कर रहे लोग कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। इस राशि के छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का प्लान बनाएंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर घर वालों से बातचीत करेंगे। भाई की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।
तुला- आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए बढ़िया रहने वाला है। इस राशि के छात्रों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को पसंदीदा जगह ट्रांसफर मिलने की संभावना है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। इस राशि के छात्र अपने करियर के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेंगे। इस राशि की महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग का पूरा आनंद लेंगी। गैस की समस्या से मन बेचैन रहेगा।
धनु- आज कार्यक्षेत्र किसी काम को लेकर बॉस के साथ बहस हो सकती है। संतान के बदल रहे व्यवहार का कारण जानने की कोशिश करें। मन की शांति के लिए किसी एकांत स्थान में कुछ समय व्यतीत करेंगे। कमर दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे।
मकर- आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में लंबे समय से रुके काम पूरे हो जाएंगे। भाई के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। शाम को परिवार के साथ शॉपिंग पर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे।
कुंभ- आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। किसी बिजनेस पार्टनर से धोखा मिल सकता है। परिवार के किसी सदस्य की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। इस राशि के छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में बिजी रहेंगे।
मीन- आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को मनचाही सफलता मिलेगी। दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। सेहत बेहतर रहेगी।