Tarot Card Rashifal (9th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 08:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज का दिन मेष राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। ऑफिस के किसी काम को लेकर चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक मूवी देखने जाने का प्लान बनाएंगे। इस राशि के अविवाहित युवा शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सेहत ठीक रहेगी।  

वृष- आज कानूनी मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद लेनी पड़ सकती है। जीवनसाथी से अपनी किसी उलझन को लेकर बात कर सकते हैं। दोस्तों के साथ मिलकर हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बनाएंगे। लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगाने के लिए कुछ खास ट्राई करेंगे।

मिथुन- आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए बाकी दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। भविष्य के लिए बनाई योजनाओं पर भी कुछ सोच-विचार कर सकते हैं। परिवार के साथ मिलकर पिकनिक पर जाने का प्लान बनाएंगे। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।

कर्क- आज व्यापार को आगे बढ़ाने के नए मौके आपके सामने आएंगे। किसी दोस्त की मदद से कार्यक्षेत्र के काम को समय पर पूरा कर लेंगे। भाई के साथ मिलकर किसी रिश्तेदार के घर जा सकते हैं। माता के साथ घर के लिए कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए मार्केट जाएंगे।

सिंह- आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है। परिवार में  किसी करीबी रिश्तेदार के आने से खुशी का माहौल बना रहेगा। नया घर खरीदने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। धन संबंधी समस्या दूर होने से मन शांत रहेगा। सेहत में सुधार होने की संभावना है।

कन्या- व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी नए आर्डर पर काम करने का मौका मिलेगा। ऑफिस के अधिकारियों के साथ बिजनेस मीटिंग पर जा सकते हैं। किसी के विवाद में पड़ने से बचें। सुनी-सुनाई बातों में आने से बचें। नीम-हकीम के चक्करों से दूर रहें।

तुला- आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। मन में चल रही किसी परेशानी को दोस्तों के साथ शेयर करेंगे। इस राशि के युवा अपने भविष्य को लेकर कुछ खास योजनाएं बनाएंगे।

वृश्चिक- इस राशि के जातकों को आज अपने करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। बिजनेस में किसी की कही सुनी बातों में आकर कोई बड़ा निवेश न करें। माता-पिता से अपने मन की कोई बात कहने का मौका मिलेगा। संतान की तरक्की देखकर आपका मन प्रसन्न रहेगा।

धनु- आज कार्यक्षेत्र में अपने किसी काम को पूरा करने के लिए अपने जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। युवा अपने करियर को लेकर माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं। घर के किसी मेंबर की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।

मकर- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोग अपने प्रेमी को घर के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। किसी को उधार देने से पहले एक बार सोच-विचार कर लें नहीं तो पछताना पड़ सकता है। छात्र अपनी परीक्षा की तैयारियों में जुटे रहेंगे।

कुम्भ- आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। दोस्तों के साथ कुछ आनंद भरे पल व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी से कोई उपहार मिल सकता है। व्यापार कर रहे लोग किसी भी कागज पर साइन करने से पहले एक बार जरूर पढ़ लें।

मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों को किसी काम के लिए सम्मानित किया जाएगा। घर के लिए किसी जरूरी सामान की खरीदारी करेंगे। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News