Tarot Card Rashifal (27th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 06:36 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। लव पार्टनर को परिवार वालों से मिलवाएंगे। इस राशि के छात्र परीक्षा की तैयारी में व्यस्त रहेंगे। बहन की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।
वृष- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। ऑफिस में किसी काम को लेकर अधिकारियों के साथ बहस हो सकती है। बिजनेस कर रहे लोग कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। इस राशि के युवा घर के कामों में माता का सहयोग करेंगे।
मिथुन- आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। परिवार के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। कार्यक्षेत्र में शत्रु आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे। दोस्तों के साथ मिलकर हिल स्टेशन पर घूमने जाएंगे।
कर्क- आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। परिवार में चल रही समस्या से छुटकारा मिलेगा। जीवनसाथी के साथ एकांत में समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। जो लोग मकान या वाहन लेने के बारे में सोच रहे थे, उनका यह सपना पूरा होगा।
सिंह- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं। किसी को पैसा उधार देने से पहले एक बार सोच-विचार कर लें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है। बी.पी संबंधित तकलीफ को नियंत्रण में लाने की कोशिश करेंगे।
कन्या- आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है। बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को मनचाही सफलता मिलेगी। इस राशि के युवाओं को पिता का हर वर्ग में सहयोग मिलेगा।
तुला- आज का दिन तुला राशि के लोगों के लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। परिवार के साथ किसी पिकनिक पर जाने का प्लान बनाएंगे। पारिवारिक सदस्य एक- दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। पेट संबंधित तकरार को नजरअंदाज न करें।
वृश्चिक- आज इस राशि के लोग दिन भर तनाव महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में काम की व्यस्तता बढ़ सकती है। जीवनसाथी के साथ संबंध बिगड़ने की संभावना है। माता-पिता से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। किसी सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है।
धनु- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को मनचाही सफलता मिलेगी। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। युवाओं को करियर में नई दिशा मिलेगी। गैस और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है, ध्यान रखें।
मकर- आज का दिन मकर राशि वालों के लिए खुशनुमा रहने वाला है। अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष शेयर न करें। बदलाव संबंधित कार्यों के उचित परिणाम हासिल होंगे। सरकारी काम को पूरा करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद लेनी पड़ेगी।
कुम्भ- व्यापार कर रहे लोगों को फोन के जरिए कोई खुशखबरी मिल सकती है। परिवार के साथ किसी दोस्त की शादी में शामिल हो सकते हैं। इस राशि के छात्र परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए अधिक मेहनत करेंगे। सेहत का ध्यान रखें।
मीन- आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। किसी व्यापार में निवेश करने से पहले माता-पिता की सलाह ले सकते हैं। माता को खुश करने के लिए कोई तोहफा दे सकते हैं। ऑफिस में काम का भार होने से नींद नहीं पूरी होगी।