Tarot Card Rashifal (27th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2024 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज कार्यक्षेत्र में ज्यादा काम की वजह से मानसिक थकान के शिकार रहेंगे। कारोबार से संबंधित कोई नई योजना बनाएंगे। युवा वर्ग अपने आलस के कारण काम खराब कर सकते हैं। सिंगल के जीवन में कोई दस्तक दे सकता है।

वृष- आज ऑफिस में काम के कारण किसी बिजनेस ट्रिप पर जा सकते हैं। युवाओं को अपनी जीवनशैली को बेहतरीन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। पार्टनर के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर मन-मुटाव होने की सम्भावना है।

मिथुन- आज मिथुन राशि के जातकों के जीवन में खुशियां दस्तक दे सकती हैं। कार्यक्षेत्र में माहौल भी काफी खुशनुमा बना रहेगा। सेहत से जुड़ी कोई समस्या थी तो वो भी ठीक होती हुई नजर आएगी। पार्टनर के साथ मिलकर भविष्य के लिए कोई फैसला लेंगे।

कर्क- आज जो लोग नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए आज का समय बहुत बेहतरीन है। कारोबार में आपके द्वारा किए गए काम की तारीफ होगी। हर परिस्थिति में माता-पिता का सहयोग मिलेगा। कमर का दर्द भी सही होता हुआ दिखाई देगा।

सिंह- आज सिंह राशि के जातकों को ऑफिस से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है। युवा वर्ग अपनी क्षमता से बाहर जाके काम करने की कोशिश करेंगे। व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए किसी की मदद लेनी पड़ेगी। विचारों में सकारात्मकता बनी रहेगी।

कन्या- आज का दिन काफी खुशनुमा रहने वाला है। ऑफिस में जो परेशानी चल रही थी उससे निजात मिल जाएगा। युवाओं को और भी बेहतर नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। नए व्यक्ति के जीवन में आने से काफी ख़ुशी महसूस होगी।

तुला- आज कार्यक्षेत्र में आपके संयम की परीक्षा ली जा सकती है। कारोबार में कोई अपना ही आपका काम खराब करने की कोशिश करेगा। पार्टनर आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेगा। किसी मित्र की सहायता से रुका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है।

वृश्चिक- आज एलर्जी से संबंधित तकलीफ आपको परेशान कर सकती है। निजी बातों का असर आपके काम पर पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में हार्ड वर्क करने की बजाय स्मार्ट वर्क का सहारा लेंगे। किसी नए काम को शुरू करने में काफी घबराहट पैदा होगी।

धनु- आज विदेश से जुड़ा हुआ कोई कार्य कर रहे हैं तो उसमें मनचाहा लाभ मिलने की सम्भावना है। पार्टनर के बेवजह का चिड़चिड़ापन रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है। सर्दी-खांसी की तकलीफ बढ़ने की सम्भावना है। खान-पान को लेकर ध्यान दें।

मकर- आज का दिन भाग-दौड़ में बीतेगा। ऑफिस में टारगेट को पूरा करने के लिए ओवरटाइम लगाना पड़ सकता है। दोस्तों के साथ अपनी मन की भावनाओं को शेयर करेंगे। पेट से जुड़ी किसी तकलीफ को नजरअंदाज न करें।

कुम्भ- आज किसी भी काम में जल्दबाजी न करें नहीं तो बात बिगड़ने की सम्भावना है। परिवार में अचानक से किसी सदस्य की सेहत खराब हो सकती है। छात्र उच्च शिक्षा के लिए एक्साम्स की तैयारी करेंगे। पार्टनर के साथ आपसी संबंध ठीक बने रहेंगे।

मीन- आज कार्यक्षेत्र में अपनी काम करने की योजना में बदलाव लेकर आएँगे। व्यापार से जुड़े लोगों के हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है। महिलाओं को स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। पार्टनर की सेहत को लेकर चिंता सताएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News