Tarot Card Rashifal (15th december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2023 - 07:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कारोबार के मामले में आपको थोड़ा सोच-समझकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इस राशि के युवा जरूरत से ज्यादा किसी पर भरोसा न करें। परिवार में सुखद समाचार मिलने की संभावना है।

वृष- आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे। नए बिजनेस की शुरुआत आपके लिए फलदायी होगी। इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी।

मिथुन- ऑफिस में आपके अच्छे काम की तारीफ हो सकती है। बॉस आपके काम से खुश रहेंगे। प्रतियोगी परीक्षा के आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। लव पार्टनर डिनर डेट पर जाने का प्लान बनाएंगे। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।

कर्क- आज का दिन आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। किसी अपने की कोई बात दिल को चोट पहुंचा सकती है। व्यापार में कोई बड़ा कदम उठाने से बचें नहीं तो आर्थिक नुकसान हो सकता है। तनाव के कारण सेहत बिगड़ सकती है।

सिंह- आज सिंह सिंह राशि वालों का दिन बहुत ही उत्साह से भरा रहने वाला है। काम में बदलाव होने से तनाव दूर होगा। इस राशि के युवा अपने काम से संबंधित ट्रेनिंग के बारे में जानकारी लेंगे। शुगर से पीड़ित लोग अपना खास ध्यान रखें।

कन्या- आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोगों को उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा। परिवार के किसी शुभ काम में आप अपना धन खर्च करेंगे। बच्चे बाहर के खाने से परहेज करें।  

तुला- आज का दिन तुला राशि वालों के लिए खुशहाल रहने वाला है। कोई इच्छा पूरी होने से मन सारा दिन प्रसन्न रहेगा। माता के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाने का मौका मिलेगा। बात करें सेहत की तो थोड़ी थकावट बनी रहेगी।  

वृश्चिक- आज बैंकिंग लाइन से जुड़े लोगों को उच्च पद प्राप्त होंगे। किसी करीबी रिश्तेदार के घर मांगलिक कार्य में जा सकते हैं। दांपत्य जीवन में खुशियां से भर रहेगा घर-संसार। इस राशि के छात्र पढ़ाई में लापरवाही न करें। सेहत को लेकर सतर्क रहें।

धनु- आज धनु राशि वालों के जीवन से धन संबंधी समस्या दूर होगी। परिवार की जरूरतों पर ध्यान देंगे। दोस्तों के साथ मिलकर पिकनिक पर जाने का प्लान बनाएंगे। घर में किसी विदेशी मेहमान के आने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। सेहत ठीक रहेगी।

मकर- आज का दिन आपके लिए शुभ लाभ लेकर आने वाला है। जीवनसाथी की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है। घर के लिए कोई जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैं। रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। सेहत की अनदेखी करने से बचें।

कुम्भ- आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। संतान की और से कोई खुशखबरी मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी मंजिल पर पहुंचने में सफलता मिलेगी। बच्चों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।

मीन- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को बिजनेस के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। इस राशि के युवा दोस्तों के साथ मूवी देखने जाने का प्लान बनाएंगे। माता की सेहत को लेकर सतर्क रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News