Tarot Card Rashifal (15th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 06:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है। ऑफिस के किसी काम को पूरा करने के लिए दोस्तों की मदद लेनी पड़ सकती है। पिता की तरफ से कोई तोहफा मिलने की सम्भावना है। सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।  

वृष- आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। प्रॉपर्टी को लेकर भाईयों के साथ बहस होने की संभावना है। साझेदार या फिर किसी मित्र पर आंख मूंद कर भरोसा करने की गलती न करें। तली हुई चीजों से परहेज करें।

मिथुन- आज के दिन आपका कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा, जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। परिवार के साथ शॉपिंग पर जाने का प्लान बना सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी गिरावट महसूस होगी।

कर्क- आज कर्क राशि वाले लोग अपने किसी दोस्त के घर जाने का प्लान बनाएंगे। नौकरीपेशा लोग सारा दिन अपने काम में व्यस्त रहेंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने का अवसर प्राप्त होगा। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।

सिंह- आज दिन की शुरुआत में ही किसी परिजन के यहां से कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। व्यवसाय कर रहे लोगों को व्यापार में गिरावट देखने को मिलेगी। परिवार में कोई अप्रिय घटना माहौल कर सकती है। आंखों में जलन होने की सम्भावना है।

कन्या- आज किसी कार्य को पूर्ण करने के लिए दोस्त से मदद लेनी पड़ सकती है। बिजनेस पार्टनर से धोखा खाकर मन बहुत परेशान रहेगा। बहन-भाई साथ में मौज-मस्ती वाला समय व्यतीत करेंगे। खान-पान का खास ध्यान रखें, पेट खराब रहेगा।  

तुला- आज का दिन आपके लिए बहुत सारी खुशियां लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की सराहना करेंगे। भूमि-भवन से जुड़े विवाद खत्म होंगे। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात दिन में चार चांद लगा देगी।

वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है। किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मुलाकात आपको आर्थिक तौर से लाभ प्रदान करेगी। परिवार के किसी सदस्य को काम के सिलसिले में शहर से दूर जाना पड़ सकता है। सेहत ठीक रहेगी।

धनु- आज कारोबार को मनचाहा आकार देने में सफल होंगे। कोर्ट-कचहरी में अगर कोई मुकदमा चल रहा था, तो उसमें फैसला आपके हक में हो सकता है। दोस्तों के साथ किसी मनोरंजक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। सेहत ठीक रहेगी।

मकर- आज का दिन आपके लिए उदासी से भरा रहने वाला है। किसी बात को लेकर माता-पिता के साथ बहस हो सकती है। मन को शांत करने के लिए किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्लान बनाएंगे। घर के बड़े-बुजुर्गों की सेहत का खास ध्यान रखें।

कुम्भ- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। घर में किसी रिश्तेदार के आने से घर का माहौल काफी खुशनुमा हो जाएगा। लव पार्टनर आपको शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। इस राशि के युवा पार्टनरशिप में कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं।

मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। ऑफिस में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है। दिल की कोई बात दोस्तों के साथ शेयर करेंगे। इस राशि के बच्चों का दिन बहुत ही बेहतरीन रहेगा। कोई नया मेहमान परिवार में आएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News