Tarot Card Rashifal (4th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 06:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक्टिव रहेंगे ताकि कोई भी मौका हाथ से चूक न जाए। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। नौकरी या कोई कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। अच्छी सेहत को बनाए रखने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करें।
वृष- आज कार्यक्षेत्र में जो भी काम मिलेगा, उसे अच्छी तरह तय समय पर पूरा कर दिखाएंगे। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को सामाजिक स्तर पर अच्छे कामों के लिए सम्मान किया जाएगा। इस राशि के युवा अपने करियर को लेकर माता-पिता से कोई विशेष चर्चा कर सकते हैं।
मिथुन- आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए बेहतर रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखने के लिए कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके हक में रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आएगा।
कर्क- किसी पुरानी गलती को लेकर पछतावा हो सकता है। व्यापार कर रहे लोग किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें। किसी रुकी हुई डील के फाइनल न होने के कारण परेशान रहेंगे। सरकारी कामों को सुलझाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद लेनी पड़ सकती है।
सिंह- आज ऑफिस के लोगों का व्यवहार आपके प्रति बदलता हुआ नजर आएगा। पुश्तैनी जमीन को लेकर भाईयों के साथ मनमुटाव हो सकता है। परिवार के साथ किसी के घर जाने का प्लान बनाएंगे। दोस्तों की किसी बात को दिल पर लगा लेंगे। संतान की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
कन्या- आज के दिन कन्या राशि वाले मानसिक रूप से शांति का अनुभव महसूस करेंगे। घर के सभी सदस्यों के बीच आपसी तालमेल देखने को मिलेगा। व्यापार के मामले में लाभ मिल सकता है। ऑफिस में सकारात्मक माहौल में काम करके सारा दिन खुश दिखाई देंगे।
तुला- घर में त्यौहार की तैयारी को लेकर चहल-पहल बनी रहेगी। लव पार्टनर से मुलाकात का अवसर मिलेगा। कोई खास फैसला लेने में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। किसी दोस्त के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू करने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं।
वृश्चिक- साथी के साथ मिलकर मूवी देखने जाने का प्लान बनाएंगे। पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। घर के लिए कोई जरूरी वस्तुएं खरीद सकते हैं। भाई-बहन के साथ मिलकर किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बना सकते हैं। संतान की ओर से कोई अच्छा समाचार मिलने की संभावना है।
धनु- आज पिता से कोई मनचाही वस्तु मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ऑफिस में आपके विरोधी आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे। पार्टनर के साथ बैठकर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने पर चर्चा कर सकते हैं। छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी। सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या रहेगी।
मकर- ऑफिस में चल रही किसी परेशानी को लेकर परेशान रहेंगे। लेन-देन के मामले में सावधानी बरतें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है। व्यवसाय कर रहे लोगों को व्यापार में कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। जल्दबाजी में काम करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।
कुम्भ- आज कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत महसूस होगी। अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में किसी विदेशी मेहमान के आने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। सेहत को लेकर किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें।
मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोगों को कुछ अच्छे परिणाम मिलेंगे। साथी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। बच्चों में उत्साह बढ़ेगा पर पढ़ाई को लेकर थोड़ी चिंता बनी रहेगी। माता की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।