Tarot Card Rashifal (13th october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 06:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। सामाजिक विषयों के प्रति आपकी रुचि उत्पन्न हो सकती है। पेट दर्द के कारण बेचैनी बनी रहेगी।

वृष- माता-पिता के साथ बैठकर अपने करियर को लेकर बातचीत कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी करने का प्लान बनाएंगे।

मिथुन- राजनीति से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में मिले कार्य को आसान तरीके से पूरा करने की कोशिश करेंगे। परिवार के साथ मिलकर किसी विशेष बात पर चर्चा कर सकते हैं। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।

कर्क- व्यापार कर रहे लोगों को फोन के जरिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है। बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने की कोशिश करेंगे। जीवनसाथी के साथ बैठकर फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं। छात्रों की मेहनत जल्द रंग लाएगी।

सिंह- आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। माता-पिता के साथ अपने किसी दोस्त के घर जाने का प्लान बना सकते हैं। अधूरे कामों को पूरा करने के लिए अधिकारियों की मदद लेनी पड़ सकती है। घुटनों का दर्द बढ़ सकता है।

कन्या- ऑफिस में किसी बात को लेकर बॉस से डांट पड़ सकती है। प्रॉपर्टी में किया हुआ निवेश आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। मन की शांति के लिए किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। पुराने मित्र से मुलाकात होगी। सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।

तुला- आज का दिन तुला राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। किसी नए काम की शुरुआत हो सकती है। किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए ऑफर मिलने के चांस बन रहे है। लव पार्टनर के साथ मधुर रिश्ता बना रहेगा। मौसम के परिवर्तन से सावधान रहें।

वृश्चिक- नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई दुखद खबर सुनने को मिल सकती है। माता-पिता बच्चों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देने की कोशिश करेंगे। भाई की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।

धनु- व्यापार कर रहे लोग किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल-मुलाकात करने आ सकता है। अचानक किसी व्यक्ति के लिए आकर्षण बढ़ सकता है। बाहर का खाना न खाएं।

मकर- आज का दिन मकर राशि वालों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। ऑफिस में सहकर्मियों की मदद से रुका हुआ काम समय पर पूरा कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी महिला अधिकारी से लाभ हो सकता है। लव लाइफ में तनाव बना रहेगा।

कुम्भ- काम से जुड़ी बाधा दूर करने का रास्ता मिलेगा। साथी आपको टाइम नहीं दे पाएंगे। मामा पक्ष से धन मिल सकता है। संतान से किए हुए किसी वादे को पूरा करने की कोशिश करेंगे। पौष्टिक आहार लें, जीभ का स्वाद नुकसान पहुंचाएगा।

मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। दिल से अधिक दिमाग से काम लें। कोई आपका फायदा उठा सकता है। बहन-भाई के साथ मीठी नोक-झोंक होने की संभावना है। संतान की लापरवाही की आदत से चिंता बनी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News