Tarot Card Rashifal (29th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 08:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज का दिन आपके लिए ताजगी से भरा रहेगा। लंबे समय से कहीं पर फंसा हुआ पैसा वापिस मिल सकता है। इस राशि के युवा दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। स्टूडेंट्स को पढ़ाई में शिक्षकों का साथ मिलेगा।

वृष- आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे। लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए किसी रोमांटिक जगह पर जाने का का प्लान बनाएंगे।

मिथुन- आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। किसी कानूनी काम में आंख-कान खुले रख कर आगे बढ़ना होगा। किसी काम को पूरा करने के लिए विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। कोई मित्र घर पर दावत के लिए आ सकता है।

कर्क- किसी विशेष काम को पूरा करने का मन बनाया है तो वह इच्छा पूरी हो सकती है। संतान पक्ष से आपको मान-सम्मान मिलेगा। कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलती मिलेगी। स्वाभाव में बढ़ रही चंचलता के कारण लव लाइफ में तनाव पैदा हो सकता है।  

सिंह- आज का दिन सिंह राशि वालों के फेवर में रहने वाला है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस के किसी काम को लेकर अगर चिंता बनी हुई थी, तो वह दूर होगी। इस राशि के युवा कोई टेक्निकल वर्क सीख सकते हैं।

कन्या- आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। काम के साथ किसी नई बात को सीखने की कोशिश कर सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। वजन में बार-बार आ रहे बदलाव से सेहत बिगड़ सकती है।

तुला- आज का दिन तुला राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। घर के किसी काम को पूरा करने के लिए किसी की मदद लेनी पड़ सकती है। काम संबंधी फैसला लेने से पहले एक बार सोच-विचार कर लें।  

वृश्चिक- बिजनेस में आज लाभ होने के योग बन रहे हैं। किसी कॉलेज से टीचिंग के लिए ऑफर मिल सकता है। लवमेट से कोई उपहार मिलने से पूरा दिन प्रसन्न रहेंगे। किसी काम में पेरेंट्स की हेल्प मिलने से वह जल्दी पूरा होगा। हर किसी को अपने मन के भेद न दें।

धनु- आज का दिन धनु राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग लाभ कमाने के लिए नए-नए उपाय सोचेंगे। इस राशि की महिलाएं घर के कामों को पूरा करने में लगी रहेंगी। जीवनसाथी के साथ दिल की कोई बात शेयर कर सकते हैं।

मकर- काम के चलते कुछ दिनों के लिए घर से बाहर रहना पड़ सकता है। किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा, जिससे कुछ नया सीखने को मिलेगा। माता जी से धन संबंधित समस्या को लेकर बात कर सकते हैं। संतान से किए हुए वादे को पूरा करने की कोशिश करेंगे।

कुम्भ- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले थोड़ा राहत भरा रहने वाला है। कोर्ट में चल रहे किसी केस का फैसला आपके पक्ष में रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। कार्यक्षेत्र में अपके द्वारा की गई कोई गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है।

मीन- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। ऑफिस में आपके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ हो सकती है। लव लाइफ में साथी के साथ चल रही अनबन समाप्त होगी। बिजनेस को लेकर दूसरे लोगों से संबंध बनाना बेहतर रहेगा। घुटनों से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News