Tarot Card Rashifal (25th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन (25th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 07:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में लाभ के मौके हाथ लगेंगे। आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। परिवार में चल रही किसी परेशानी से छुटकारा मिलेगा। लव लाइफ को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।
वृषभ- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है। किसी खास मेहमान के स्वागत सत्कार में व्यस्त रहेंगे। बेवजह की बातों को सोच कर परेशान हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी करीबी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बनाएंगे।
मिथुन- आज युवाओं को प्रभावशाली लोगों के द्वारा बहुत सारे नए अवसर प्राप्त होंगे। दोस्तों के साथ मिलकर निवेश संबंधी कोई योजना बना सकते हैं। बिजली व्यापारियों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। मन में चल रही उलझनों को सुलझाने के लिए किसी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं।
कर्क- आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है। बीमार होने के कारण किसी क्लाइंट से वीडियो कॉल करके मीटिंग करेंगे। कंप्यूटर से जुड़ा सामान खरीदना शुभ रहेगा। किसी रिश्तेदार की तरफ से कोई उपहार मिल सकता है। कोई नया वाहन लेने के विचार को दोस्तों के साथ शेयर करेंगे।
सिंह- नौकरी कर रहे लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर मिल सकता है। व्यापार में लाभ मिलने की संभावना है। इस राशि के अविवाहित युवाओं को बड़े और अच्छे घर से रिश्ते आ सकते हैं। पिता जी से व्यापार सी जुड़ी किसी प्रकार की आर्थिक मदद लेनी पड़ सकती है।
कन्या- आज का दिन आपके किसी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने वाला रहने वाला है। किसी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। जो छात्र विदेश जाने का बारे में सोच रहे थे, उनकी यह इच्छा पूरी होगी। तली हुई चीजें खाने से परहेज करें।
तुला- आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों को प्रमोशन से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है। छात्रों को आगे बढ़ने के कई मौके मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी। घर के लिए कुछ आवश्यक सामान खरीदेंगे।
वृश्चिक- आज किसी नए काम में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा। छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है। किसी को पैसा उधार देने से पहले एक बार सोच-विचार कर लें। किसी भी अजनबी पर आंख मूंद कर भरोसा न करें। पिता की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।
धनु- आज जो लोग रोजगार की तलाश में थे, उन्हें नौकरी मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके हक में होने की संभावना है। परिवार के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव होने की संभावना है। पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर जाएंगे। कमर दर्द से परेशान रहेंगे।
मकर- आज का दिन मकर राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है। घर के बड़ों से आगे बढ़ने की राय मिलेगी, जो आगे चलकर बहुत काम आएगी। बिजनेस के रहे लोगों का काम बहुत अच्छा चलेगा पर साथ में कुछ और भी शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। घुटनों का दर्द बढ़ सकता है।
कुंभ- कार्यक्षेत्र में किसी काम को पूरा करने के लिए किसी साथी की मदद लेनी पड़ सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील मिलने की संभावना है। संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिलेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्लान बना सकते हैं। लो शुगर की तकलीफ हो सकती है।
मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए मिलजुला रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोग सामाजिक कार्यों में रूचि लेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद लेने से सारे कामों में सफलता जरूर मिलेगी। घर में किसी विदेशी मेहमान के आने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। माता की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।