Tarot Card Rashifal (19th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों को अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। परिवार के साथ मिलकर शॉपिंग पर जाने का प्लान बना सकते हैं। सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।
वृषभ- आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। अगर किसी को धन उधार दिया था, तो उस धन के वापिस मिलने में बहुत सारी समस्या होगी। लंबे समय से रुका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है। परिवार से साथ बैठकर अपने मन की बात को शेयर करेंगे।
मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। मनचाही जगह पर तबादला होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। किसी रिश्तेदार के यहां से कोई दुखद खबर सुनने को मिलेगी। ससुराल पक्ष से कोई स्पेशल तोहफा मिलने की संभावना है।
कर्क- आज नौकरी के मामले में लापरवाही करना उचित नहीं रहेगा। व्यवसाय में कुछ बदलावों का असर आपके लाभ पर पड़ सकता है। काम संबंधी चिंता दूर होने के बाद आपकी कार्यक्षमता बढ़ने लगेगी। संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक खबर सुनने को मिल सकती है।
सिंह- आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है, तो उसमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। भाईयों के साथ पुश्तैनी जमीन को लेकर बहस होने की संभावना है। दोस्तों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल हो सकते हैं।
कन्या- कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। बिजनेस में किसी को अपना पार्टनर बनाने से बचें। घूमने-फिरने के दौरान अपनी कीमती सामान की सुरक्षा अवश्य करें। साथी के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जाने का प्लान बनाएंगे।
तुला- आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कमजोर रहने वाला है। परिवार में किसी संपत्ति संबंधित मामले को लेकर विवाद हो सकता है। धन संबंधी समस्या को किसी बाहरी व्यक्ति के साथ साझा न करें। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। माता-पिता के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यवसाय में किसी काम को लेकर लेकर हानि उठानी पड़ सकती है। मन की कोई इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ऑफिस के किसी काम को लेकर कोई परेशानी चल रही थी, तो वह दूर होगी। पिता के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है।
धनु- किसी नए काम की शुरुआत करना बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे। छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए बहुत मेहनत करनी की आवश्यकता है। जीवनसाथी की वजह से जीवन में बहुत बड़ा बदलाव होने की संभावना है। एसिडिटी की वजह से अन्य दिक्कतें हो सकती हैं।
मकर- कार्यक्षेत्र में मेहनत के मुताबिक लाभ न मिलने से परेशान रहेंगे। व्यापार कर रहे लोग किसी भी तरह की कोई डील साइन न करें। धन को आज किसी बड़े निवेश में लगाने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। परिवार में किसी पूजा-पाठ का आयोजन होने से रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा।
कुम्भ- आज कार्यक्षेत्र में कोई भी फैसला जल्दबाजी और लापरवाही में लेने से बचें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बहुत प्रयास करेंगे, उसमें सफलता जरूर मिलेगी। लव लाइफ में पार्टनर की तरफ से कोई तोहफा मिल सकता है। माता की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा।
मीन- आज का दिन मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को फोन के जरिए कोई खुशखबरी मिल सकती है। परिवार में चल रही किसी समस्या को लेकर दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं। नए मकान व वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा।