Tarot Card Rashifal (18th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 07:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज का दिन मेष राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। किसी नए काम को पूरा करने के लिए कोई समस्या आएगी। अगर किसी से धन उधार ले रहे हैं तो आसानी से मिल जाएगा। नए भूमि या वाहन खरीदने में बहुत सारी दिक्कतें आ सकती हैं। खांसी की तकलीफ ठीक होने में समय लग सकता है।

वृष- कार्यक्षेत्र में किसी काम को पूरा करने के लिए अधिकारियों की मदद लेनी पड़ सकती है। लेन-देन के मामले में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। परिवार वालों के साथ शॉपिंग पर जाने का प्लान बनाएंगे। इस राशि के बच्चे मौज-मस्ती में अपना समय व्यतीत करेंगे।

मिथुन- इस राशि के युवाओं को अपने भविष्य को लेकर और भी सजग रहने की आवश्यकता है। घर में किसी सदस्य की नौकरी लग जाने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। माता-पिता के साथ छोटे भाई की किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। मन को शांत करने के लिए किसी धार्मिक जगह पर जाएंगे।

कर्क- कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से काम करके लोगों को हैरान कर देंगे। जीवनसाथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बना सकते हैं। इस राशि के युवा किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है। संतान की सेहत को लेकर मन उदास रहेगा।

सिंह- आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए बाकी दिनों के मुकाबले अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में कामकाज की सफलता के साथ अपने व्यवहार को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। दोस्तों के साथ मिलकर पिकनिक या फिर किसी पार्टी पर जाने का प्लान बना सकते हैं। सेहत में सुधार होगा।  

कन्या- कार्यक्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा सफलता प्राप्त होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। नौकरीपेशा लोगों की मनचाही जगह पर तबादले या फिर प्रमोशन की इच्छा पूरी हो सकती है। किसी भी अजनबी से अपने मन की बात करने से बचें। किसी कानूनी मामले को हल करने के लिए किसी दोस्त की मदद लेनी पड़ सकती है।  

तुला-  काम करने के बावजूद भी सफलता न मिलने से नाराजगी बनी रहेगी, पर समय आने पर उसका फल जरूर प्राप्त होगा। घर में किसी विदेशी रिश्तेदार के आने से चहल-पहल भरा माहौल बना रहेगा। जीवनसाथी को खुश करने के लिए हनीमून पर जाने का प्लान बना सकते हैं।  

वृश्चिक- आज बिजनेस मीटिंग के दौरान किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं। परिवार के किसी मेंबर से बिना किसी बात के बहस होने की संभावना है, इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।

धनु- आज का दिन धनु राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। परिवार के साथ बैठकर बहन की शादी के बारे में चर्चा कर सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को कोई नई डील मिल सकती है। इस राशि के अविवाहित युवा शादी के बंधन में बंध सकते हैं। एसिडिटी और कमजोरी की वजह से सिर में भारीपन बना रहेगा।
 
मकर- आज का दिन मकर राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए परिवार व साथी का सहयोग मिलेगा। लव लाइफ में किसी बात को लेकर साथी के साथ झगड़ा हो सकता है। पिता के साथ बैठकर किसी विशेष मुद्दे पर बात करेंगे।  

कुम्भ-  आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। परिवार में चल रही किसी तनाव को लेकर परेशान रहेंगे।  कार्यक्षेत्र में काम को लेकर बॉस के साथ झगड़ा होने की संभावना है। जीवनसाथी की संतान से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। गैस और एसिडिटी जैसी समस्या बनी रहेगी।

मीन- आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सरकारी काम में नीति और नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। छात्र शिक्षा में आ रही समस्या को लेकर अपने गुरुजनों से बात कर सकते हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News