Tarot Card Rashifal (11th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 07:34 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज का दिन काफी व्यस्तता में बीतेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के सामने अपनी मन की बात कहने का मौका मिलेगा। दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे। शेयर मार्केट से जुड़े निवेश करते समय जांच-पड़ताल कर लें। स्वास्थ्य भी सही रहेगा।
वृष- आज सामाजिक गतिविधियों की तरफ रुझान बढ़ेगा। युवाओं के रास्ते में आ रही बाधा भी दूर हो जाएगी। राजनीतिक मामलों से दूरी बनाए रखें। छात्र पढ़ाई से ज्यादा मौज-मस्ती पर ध्यान देंगे। रुका हुआ सरकारी काम भी पूरा हो जाएगा।
मिथुन- आज व्यापार में अपने विरोधियों को कम न समझें, डट कर सामना करें। युवा वर्ग माता-पिता के आशीर्वाद के साथ नए काम में प्रवेश करेंगे। परिवार में अगर कोई कलह चल रहा था वो भी दूर हो जाएगा। आंखों में जलन रहेगी।
कर्क- आज ऑफिस के हर काम को बहुत ही रचनात्मक तरीके से करेंगे। व्यापार में दूसरों की वजह से आपको नुकसान हो सकता है। युवा वर्ग अपने लक्ष्य से न भटकें। जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। आयुर्वेदिक चीजों का उपयोग करें।
सिंह- आज युवा वर्ग का नए काम को लेकर उत्साह काफी ज्यादा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। छात्रों को पढ़ाई के अलावा कुछ नया सीखने को मिलेगा। परिवार के साथ किसी जरुरी बात पर विचार-विमर्श करेंगे।
कन्या- आज ऑफिस में आपके भोलेपन का कोई फायदा उठा सकता है। कारोबार में विस्तार करने के बारे में सोचेंगे। संतान की तरफ से कोई उपहार मिलेगा। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
तुला- आज कोई नई डील पक्की करते समय मन काफी कंफ्यूज रहेगा। ऑफिस में अपने विरोधियों से सावधान रहें। ज्यादा तला-भुना खाना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। युवाओं को आगे बढ़ने के लिए घर से दूर जाना पड़ेगा।
वृश्चिक- आज कार्यक्षेत्र के मुश्किल समय में हाथ पर हाथ रख कर न बैठें। व्यापार के काम में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा। छात्रों को प्रतियोगिता के शुभ परिणाम मिलेंगे। किसी कारणवश पार्टनर के साथ वाद-विवाद हो सकता है।
धनु- आज नौकरी के लिए इधर-उधर भटकते लोगों को नई जॉब मिल सकती है। दिखावे के कारण अपना नुकसान करवा बैठेंगे। संतान की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए नए मार्ग मिलेंगे।
मकर- आज काम को लेकर बेचैन रहेंगे। व्यापारियों के लिए समय काफी शानदार रहने वाला है। परिवार में किसी पैतृक संपत्ति को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। नवविवाहित को कोई नई खुशखबरी मिलेगी।
कुम्भ- आज प्रसन्नता के साथ दिन की शुरुआत होगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के चांस हैं। मीटिंग के जरिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी। बिना गारंटी के किसी को उधार न दें। सेहत में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
मीन- आज अनुभवी लोगों के साथ रहकर कुछ नया सीखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र का काम करते समय मन घर की चिंता में अटका रहेगा। व्यर्थ की यात्रा को थोड़ा स्थगित कर दें। युवा वर्ग उचित मौके को हाथ से जाने न दें।
