Tarot Card Rashifal (24th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 07:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज का दिन बहुत ही खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम से फ्री होकर कुछ समय परिवार के साथ बिताएंगे। निवेश से जुड़े काम पर बहुत ध्यान दें। युवाओं का जल्दबाजी में लिया गया फैसला गलत साबित हो सकता है। सेहत को लेकर सावधान रहें।

वृष- आज पारिवारिक जिम्मेदारियों से भागने की बजाय उनको समझने की कोशिश करें। बाहरी लोगों के साथ व्यापार की कोई निजी बात शेयर न करें। युवा अपनी काबिलियत के दम पर कुछ बड़ा करेंगे। शारीरिक सेहत ठीक रहेगी लेकिन मानसिक परेशानी हो सकती है।

मिथुन- आज आर्थिक मामलों को सुधारने का प्रयास सफल होगा। कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। घर में परिवार वालों के साथ बैठकर कुछ महत्वपूर्ण बात करेंगे। सेहत की बात करें तो पेट खराब होने की संभावना है।

कर्क- आज नई जिम्मेदारी मिलने से सारा दिन व्यस्त रहेंगे। युवाओं को कुछ नया सीखने को मिलेगा। बेवजह के खर्चों पर कंट्रोल रखें नहीं तो आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। पार्टनर की किसी बात से मन दुखी रहेगा। खान-पान पर नियंत्रण रखें।

सिंह- आज सारा दिन आराम के मूड में रहेंगे, हर काम मन के मुताबिक करेंगे। कार्यक्षेत्र में काम को बहुत ही धैर्य के साथ करें। कारोबार में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो सकता है। करीबी दोस्तों से अचानक मुलाकात पुरानी यादों को ताजा करेगी।

कन्या- आज ऑफिस के सिलसिले से घर से दूर जाना पड़ सकता है। व्यापार करने वालों के लिए दिन सही रहेगा। घर में चल रही समस्याओं से भी निजात मिलने की संभावना है। युवाओं के कुछ आवश्यक कार्यों में रुकावट आ सकती है, ध्यान रखें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला- आज अपने काम को पहले से भी ज्यादा निखारने का प्रयास करेंगे। व्यापार में अचानक से माहौल खराब हो सकता है। संतान की हरकतों पर नजर रखें।  घर की व्यवस्था को बदलने की कोशिश करेंगे। भाई-बहन के बीच प्यार की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक चलती रहेगी।

वृश्चिक- आज काम के साथ-साथ मनोरंजन की गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान देंगे। नौकरीपेशा लोगों को उम्मीद के अनुसार फायदा मिलेगा। युवा वर्ग अपने सपनों को पूरा करने में जी जान लगा देंगे। कोई भी फैसला परिवार की रजामंदी के बगैर न लें।

धनु- आज जो काम नहीं कर सकते, उसे हाथ में न लें। पेपर संबंधी कोई भी कार्य अनुभवी की सलाह के बिना न करें। आध्यात्मिक गतिविधियों में समय बिताने का मन करेगा। युवाओं को करियर के रास्ते में छोटी-मोटी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

मकर- आज कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की किसी भी बात को नजरअंदाज न करें। व्यापार में आवश्यक कार्यों से दूर रहने का प्रयास करें। अविवाहितों के लिए विवाह के उचित रिश्ते आएंगे। गलत खान-पान की वजह से फूड इंफेक्शन हो सकती है।

कुम्भ- आज बेवजह का किया गया काम आपको ही परेशानी में डाल सकता है, ध्यान रखें। व्यापारियों को अचानक से कोई नई और बढ़िया खबर सुनने को मिलेगी। युवा अपनी गलत आदतों को सुधारने का प्रयास करेंगे। तनाव लेने से बचें।

मीन- आज का दिन मन मुताबिक तरीके से बीतेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी इच्छा अनुसार काम करेंगे लेकिन ऑनलाइन काम करने वालों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है। छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। परिवार वालों को अपने मन की बात समझाने का प्रयास करेंगे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News