Tarot Card Rashifal (18th april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 07:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज प्रॉपर्टी संबंधी कोई रुका हुआ काम किसी की मदद से पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में बेवजह किसी के साथ उलझने से बचें। युवा अपने गुस्से से बना बनाया काम बिगाड़ सकते हैं। पैरों का दर्द तंग करेगा।
वृष- आज कार्यक्षेत्र में किसी भी काम को करने से पहले एक बार जरूर परख लें। बिजनेस की समस्या को सुलझाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। युवाओं को कुछ प्रभावशाली लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। सिर दर्द की समस्या से निजात मिलेगा।
मिथुन- आज जो लोग पार्टनरशिप में हैं उनको भी फायदा मिलने की संभावना है। दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। युवाओं की विदेश जाने की इच्छा पूरी होने के योग हैं। काम के साथ रिश्तों पर ध्यान दें।
कर्क- आज डिजाइनिंग से जुड़े हुए लोगों को बहुत कुछ नया सीखने को मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में काम को पूरा करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। युवा अपनी इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। सेहत में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा।
सिंह- आज कार्यक्षेत्र में हर काम आपके मुताबिक ही होगा। व्यापार में साथ मिलकर काम करेंगे तभी सफल होंगे। छात्र पढ़ाई के साथ किसी भी तरह का मजाक न करें। परिवार के साथ हंसी-खुशी भरा समय व्यतीत होगा। काम के साथ आराम पर भी ध्यान दें।
कन्या- आज परिवार में चल रही आर्थिक समस्याओं में सुधार देखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में काम का बोझ हल्का होता हुआ दिखाई देगा। छात्रों को अध्यापकों की तरफ से सम्मान मिलेगा। जीवनसाथी के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला- आज बिजनेस में किसी रूकावट का सामना करना पड़ सकता है। पार्टनरशिप में नया काम शुरू करने का प्लान करेंगे। छात्र समय पर अपना काम निपटा लेंगे। परिवार वालों के साथ किसी निजी बात पर बहस हो सकती है। शरीर में थकावट बनी रहेगी।
वृश्चिक- आज कार्यक्षेत्र में मेहनत के बिना कोई काम पूरा करना मुश्किल हो जाएगा। बिजनेस में अपने काम को पूरा करने के लिए किसी की मदद लेनी पड़ सकती है। बढ़ती गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं, ध्यान रखें।
धनु- आज व्यावसायिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के बहुत से मौके मिलेंगे। नौकरीपेशा लोग अपना टारगेट पूरा करने में कामयाब रहेंगे। युवाओं को नौकरी करने के लिए शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। परिवार में सुख-शांति को बनाए रखने का प्रयास करेंगे।
मकर- आज कार्यक्षेत्र में भावनात्मक रूप की बजाय दिमाग से फैसला लें। बिजनेस में नए लोगों का साथ बहुत आगे तक लेकर जा सकता है। रिश्तेदारों की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलेगा। सेहत खराब होने के कारण मन थोड़ा चिड़चिड़ा रहेगा।
कुम्भ- आज कार्यस्थल में अपनी भरपूर ऊर्जा के साथ हर मुश्किल काम को करने में सक्षम रहेंगे। छात्रों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा। परिवार में बेवजह किसी के साथ बहस करने से बचें। खान-पान में संतुलन बनाए रखें।
मीन- आज नौकरी पेशा लोगों को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में बड़े लोगों के साथ मिलकर बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। आपकी कोई बात परिवार के किसी सदस्य को बुरी लग सकती है, सोच-समझ कर बोलें। सेहत सही रहगी।