Tarot Card Rashifal (10th January):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 01:59 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल बना रहेगा। व्यापार में थोड़ी सी लापरवाही करना भारी पड़ सकता है। छात्रों को सफल होने के लिए कई मौके मिलेंगे। युवा अपने लक्ष्य के बजाय दूसरी चीजों पर ज्यादा ध्यान देंगे। परिवार के साथ हंसी-खुशी के पल बिताएंगे।

वृषभ- आज नया काम शुरू करने के लिए स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। कार्यक्षेत्र में मेहनत के मुताबिक फल न मिलने से मन उदास रहेगा। छात्रों की शिक्षा के क्षेत्र में कोई बाधा उत्पन्न हो सकती है। पारिवारिक मामलों में टांग अड़ाना मुश्किल में डाल देगा। सेहत का ध्यान रखें।

मिथुन- आज ऑफिस के किसी काम से बाहर जाना पड़ सकता है। व्यापार में मुनाफे के योग बन रहे हैं। छात्रों के लिए अच्छा समय आने की भी संभावना है। युवा रुके हुए कामों को निपटाने की कोशिश करेंगे। परिवार की सहमति के बिना कोई भी कदम न उठाएं।

कर्क- आज कार्यक्षेत्र में अपने काम की गोपनीयता बनाएं रखना ही बेहतर होगा। बिजनेस के लेन-देन के मामले में बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सकारात्मक समाचार मिलेंगे। घर में किसी महत्पूर्ण काम को लेकर भाग-दौड़ लगी रहेगी।

सिंह- आज कार्यक्षेत्र में काम में मदद करने के लिए विरोधी भी हाथ मिलाते हुए नजर आएंगे। व्यापार में नए लोगों से संपर्क बढ़ना काम को आगे ले जाने में सहायक होगा। युवा अपनी मेहनत पर विश्वास रखें और प्रयास करते रहें। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सफल होंगे।

कन्या- आज कार्यक्षेत्र में सब काम सही से कर लेंगे, प्रशंसा मिलेगी। नया बिजनेस शुरू करने का विचार बना सकते हैं। युवाओं को करियर के रास्ते में थोड़ी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। घर की साज-सज्जा में धन खर्च होगा। सेहत से खिलवाड़ करना सही नहीं है।

तुला- आज नए लोगों के संपर्क की वजह से आपका प्रमोशन होने की संभावना है। बिजनेस में कर्मचारियों के साथ बढ़िया ताल-मेल बना रहेगा। युवाओं को अपनी मेहनत का परिणाम अवश्य मिलेगा। परिवार की किसी छोटी सी बात को मन पर लगा कर बैठ जाएंगे।  

वृश्चिक- आज ऑफिस में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम होंगे। बिजनेस में किसी काम को लेकर आना-कानी करते हुए नजर आएंगे। छात्र भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अभी से मेहनत शुरू कर देंगे। परिवार वालों का सहयोग हिम्मत बनकर काम करेगा।

धनु- आज प्राइवेट नौकरी कर रहे लोग अपने काम से खुश रहेंगे। सांझेदारी वाले बिजनेस में बहुत ही संभल कर काम करने की जरूरत है। टेक्निकल पढ़ाई कर रहे छात्रों के परिणाम अनुकूल रहेंगे। परिवार के साथ किसी फंक्शन में जाने का मौका मिलेगा।

मकर- आज व्यवसाय की विपरीत परिस्थितियों में भी खुश रहने की कोशिश करेंगे। ऑफिस में किसी की नकारात्मक बातों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दें। युवा वर्ग अपने करियर पर ध्यान देंगे। परिवार के साथ समय बिताकर मानसिक तनाव में सुकून मिलेगा।

कुम्भ- आज व्यापार में भविष्य संबंधी योजनाओं को लागू करने के बारे में विचार करेंगे। कार्यस्थल पर कोई भी विचार सबके सामने रखने से पहले सोच लें। छात्र पढ़ाई की टेंशन लेने की बजाय उसकी तैयारी करें। परिवार के सामने अपनी परेशानियों को जाहिर करेंगे।

मीन- आज बड़ी मुश्किलों के बाद व्यापार में मंदी ऊपर चढ़ती हुई नजर आएगी। सरकारी नौकरी कर रहे लोग मौज-मस्ती में अपना समय बिताएंगे। छात्र शिक्षा में अच्छे फल प्राप्त करने के लिए अनुभवी की सलाह लेंगे। काम और परिवार में सही से तालमेल बनाने में सक्षम रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News