Tarot Card Rashifal (9th January):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 04:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- आज कार्यक्षेत्र में कोई ऐसा काम करेंगे जिससे खुद को फक्र महसूस होगा। जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई पारिवारिक मसला भी हल हो जाएगा। नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे। परिवार के सपोर्ट से मुश्किल काम को भी कर लेंगे।

वृष- आज मार्केटिंग से जुड़े कामों में बहुत फायदा मिलने वाला है। कार्यक्षेत्र में दस्तावेजों को बहुत संभाल कर रखें। छात्रों की रुचि पढ़ाई की ओर अधिक होगी। परिवार में खट्टी-मीठी नोकझोंक से प्यार बना रहेगा। बदलते मौसम के कारण बाल झड़ने की समस्या तंग करेगी।

मिथुन- आज ऑफिस में वरिष्ठ के उचित मार्गदर्शन से समस्याओं का हल होगा। व्यापार में अचानक मंदी झेलनी पड़ सकती है। युवा कोई भी करियर संबंधी फैसला लेने में कामयाब होंगे। घर-परिवार में शांतिपूर्ण माहौल बना रहेगा। बच्चों की सेहत का ख्याल रखना न भूलें।

कर्क- आज एकांत में बैठकर कार्यक्षेत्र में की गई गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे। बिजनेस में काम का बोझ अधिक बढ़ता हुआ नजर आएगा। छात्र क्रेंद्रित होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे। बच्चों की अनचाही जिद को न चाहते हुए भी मानना पड़ेगा।

सिंह- आज काम से संबंधित बनाई गई योजना सफलता दिलाएगी। ऑफिस में जान-बूझ कर किसी से लिया गया पंगा भारी पड़ सकता है। युवाओं को नाम कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। नींद न पूरी होने की वजह से शरीर में थकान बनी रहेगी।

कन्या- आज कार्यक्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से की गई मदद मन को सुकून देगी। व्यापार के सिलसिले में नई जगह पर जाने का मौका मिलेगा। युवा अपने आलस के कारण अच्छा मौका हाथ से गवां देंगे। घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन बनाएंगे। सेहत की चिंता बढ़ती हुई नजर आएगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला- आज आपकी तरक्की के लिए कोई द्वार खुल रहा है, मौके का फायदा उठाएंगे। व्यापार में किसी भी दस्तावेज को पहले सही से पढ़ लें। छात्र जल्दबाजी में आकर कोई भी निर्णय न लें। घर में किसी के विवाह की शहनाई सुनने को मिलेगी। विचारों को सकारात्मकता बनाकर रखें।

वृश्चिक-  आज अचानक किसी व्यक्ति से मुलाकात कोई सुखद समाचार देगी। बिजनेस में ज्यादा काम रहेगा लेकिन प्रसन्नता भी बनी रहेगी। छात्रों को सफलता प्राप्त होने की प्रबल संभावना है। घर में कुछ बदलाव करने के बारे में विचार करेंगे। नकारात्मक विचारों से जितना हो सके दूर रहें।

धनु- आज कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ मिलकर काम को समय पर पूरा कर लेंगे। बिजनेस की मंदी को लेकर भविष्य के लिए चिंता सताएगी। छात्र उच्च शिक्षा के लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान में जाएंगे। परिवार के साथ बैठकर अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे।

मकर- आज कारोबारी समस्याएं सुलझेंगी। निश्चिंत होकर दूसरे कामों में मन लगाएंगे। सरकारी नौकरी वाले अपने अधिकारियों से परेशान रहेंगे। मित्रों के मेल-मिलाप से युवाओं की सारी परेशानी छूमंतर हो जाएगी। वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। हाथ में दर्द होने की संभावना है।

कुम्भ- आज ऑफिस में पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। कोर्ट-कचहरी के सारे मामले हल हो जाएंगे। युवा नौकरी प्राप्त करने में सफलता हासिल करेंगे। घर के बुजुर्गो के साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगेगा। बीपी से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है।

मीन- आज दिन की शुरुआत सुखद होगी। व्यापार के सिलसिले में कोई खुशखबरी मिल सकती है। उधार दिया हुआ पैसा भी वापिस मिल जाएगा। युवाओं को नौकरी के लिए दर-बदर भटकना पड़ सकता है। घर में माहौल को सुखद बनाने के लिए परिवार संग घूमने का प्लान बनाएंगे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News