गोवा में ‘टेल्स ऑफ कामसूत्र फेस्टिवल’ को क्रिसमस से जोड़ने पर बवाल

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:34 AM (IST)

पणजी (एजैंसी): गोवा में 4 दिवसीय कार्यक्रम ‘टेल्स ऑफ कामसूत्र फेस्टिवल’ को क्रिसमस से जोड़ने पर भारी बवाल मचा हुआ है। सामाज‍िक कार्यकर्ता अरुण पांडे और स्थानीय संगठनों ने इसका भारी विरोध क‍िया। उन्होंने कहा क‍ि यह सेक्‍स टूर‍िज्‍म को बढ़ावा देने का प्रयास है।

इसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम रद करवा दिया और आयोजकों को चेतावनी दी। पुलिस ने इस मामले का तब संज्ञान लिया जब एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) ने 25 से 28 दिसम्बर तक राज्य में होने वाले इस कार्यक्रम पर आपत्ति जताई। पुलिस ने रविवार को ‘एक्स’ पर कार्यक्रम का एक पोस्टर सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और आयोजकों को कार्यक्रम रद करने का निर्देश दिया है। 


शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari