Takht Sri Patna Sahib: गुरमति प्रचारक भाई ढोटिया हो सकते हैं तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 08:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (स.ह.): तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार के तौर पर जल्द ही पंथ प्रचारक भाई सर्बजीत सिंह ढोटिया की नियुक्ति हो सकती है। इस संबंधी पंथक हलकों में चर्चा चल रही है कि तख्त साहिब के जत्थेदार को लेकर चल रहे विवाद के समाधान के लिए तैयार किए मसौदे मुताबिक ज्ञानी इकबाल सिंह व ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर के साथ-साथ कार्यकारी जत्थेदार के तौर पर सेवाएं दे रहे ज्ञानी बलदेव सिंह की बजाय गुरमति प्रचारक भाई सर्बजीत सिंह ढोटिया को यह सेवा सौंपी जा सकती है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

गौरतलब है कि भाई ढोटिया ने तरनतारन साहिब के एक कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद शहीद सिख मिशनरी कॉलेज अमृतसर से गुरमति की पढ़ाई की है। वह श्री गुरु प्रताप सूरज ग्रंथ, दशम ग्रंथ और अन्य प्राचीन ग्रंथों के विशेषज्ञ भी हैं।

PunjabKesari www.facebook.com/PunjabKesariDharam


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News