Taale wale Mahadev: इस मंदिर में भक्त ताले लगाकर क्यों मांगते हैं मन्नत? जानिए अनोखी परंपरा
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 06:00 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Tale wale mahadev prayagraj: भारत रहस्य और आस्थाओं की धरती है। यहां हर एक मंदिर की अपनी अलग कहानी और आस्था है। ऐसा ही शिव जी का एक मंदिर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में स्थित है, जो ताले वाले महादेव के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर एक अनोखी आस्था का केंद्र है, जहां श्रद्धालु ताला लगाकर अपनी मनचाही नौकरी की मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि जो भी सच्चे दिल से यहां ताला लगाता है, उसकी मुराद पूरी होती है और जब इच्छा पूरी हो जाती है, तो लोग खुद आकर ताले को खोलते हैं। यह परंपरा इस मंदिर को खास बनाती है।

ताले से जुड़ी मान्यता?
मान्यता है कि जो भी भक्त इस मंदिर में आकर महादेव के सामने ताला लगाता है, उसकी नौकरी, करियर या मन की कोई खास इच्छा जरूर पूरी होती है। लेकिन यह ताला यूं ही नहीं लगाया जाता इसमें आशा, विश्वास और श्रद्धा बंद होती है। मन्नत पूरी होने पर भक्त वापस आते हैं, और उसी ताले को खोलते हैं, जिसे उन्होंने कभी बंद किया था। यह क्रिया इस विश्वास को दर्शाती है कि अब उनकी प्रार्थना सुनी जा चुकी है।

इस मंदिर में क्या है खास?
मंदिर की दीवारों और ग्रिल्स पर सैकड़ों ताले लटके हुए हैं। हर ताले के पीछे एक अधूरी मन्नत, एक अधूरी कहानी मंदिर में हर दिन आते हैं। सैकड़ों युवा सरकारी नौकरी, परीक्षा में सफलता या करियर की तरक्की की कामना लेकर इस मंदिर में आते हैं और जब मन्नत पूरी होती है, तो भक्त खुद आकर ताला खोलते हैं।

