Swami Vivekananda Story: स्वामी विवेकानंद से जानें, पाप और पुण्य का भेद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 01:58 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Swami Vivekananda Story: एक बार कोलकाता में प्लेग फैला हुआ था। शायद ही कोई ऐसा घर बचा था जिसमें इस रोग का प्रकोप न हुआ हो। इस बीमारी ने असमय ही अनेक लोगों को मौत की नींद सुला दिया। यह देखकर हर ओर त्राहि-त्राहि मच गई। सभी परेशान थे।

ऐसे में स्वामी विवेकानंद व उनके कई शिष्य स्वयं रोगियों की सेवा करते रहे। वे नगर की गलियां और बाजार साफ करते और जिस घर के मरीज इस बीमारी की चपेट में आ गए थे, उन्हें दवा आदि देकर उनका उपचार करते। 

PunjabKesari Swami Vivekananda Story

तभी कुछ लोगों की मंडली स्वामीजी के पास आई और बोली,  “स्वामी जी, आप यह ठीक नहीं कर रहे हैं। 

इस धरती पर पाप बहुत बढ़ गया है इसलिए इस महामारी के रूप में लोगों को दंड मिल रहा है।”

यह सुनकर स्वामी जी गंभीरता से बोले, “आप सब यह तो जानते ही होंगे कि मनुष्य इस जीवन में अपने कर्मों के कारण कष्ट और सुख पाता है। 

PunjabKesari Swami Vivekananda Story

ऐसे में जो व्यक्ति कष्ट से पीड़ित है और तड़प रहा है यदि दूसरा व्यक्ति उसके घावों पर मरहम लगा देता है और उसके कष्ट को दूर करने में मदद करता है तो वह स्वयं ही पुण्य का अधिकारी बन जाता है। 

अब यदि आपके अनुसार प्लेग से पीड़ित लोग पाप के भागी हैं तो भी हमारे जो सेवक इनकी मदद कर रह हैं वे तो पुण्य के भागी बन ही रहे हैं न। बोलिए इस संदर्भ में आपका क्या कहना है ?” 

स्वामी जी की बात सुनकर सभी लोग भौचक्के रह गए और चुपचाप सिर झुकाकर वहां से चले गए।

PunjabKesari Swami Vivekananda Story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News