स्वामी प्रभुपाद: श्री कृष्ण का निर्णय अंतिम तथा पूर्ण है

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 10:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

एतन्मे संशयं कृष्म छेत्तुमर्हस्यशेषत:।
त्वदन्य: संशयस्यास्स छेत्ता न ह्युपपद्यते॥6.39॥

PunjabKesari Swami Prabhupada

अनुवाद एवं तात्पर्य : हे कृष्ण! यही मेरा संदेह है और मैं आपसे इसे पूर्णातया दूर करने की प्रार्थना कर रहा हूं। आपके अतिरिक्त अन्य कोई ऐसा नहीं है, जो इस संदेह को नष्ट कर सके।

कृष्ण भूत, वर्तमान तथा भविष्य के जानने वाले हैं। भगवद्गीता के प्रारंभ में भगवान ने कहा है कि सारे जीव व्यष्टि रूप में भूतकाल में विद्यमान थे। इस समय विद्यमान हैं और भवबंधन से मुक्त होने पर भविष्य में भी व्यष्टि रूप में बने रहेंगे। इस प्रकार उन्होंने व्यष्टि जीव के भविष्य के प्रश्न का स्पष्टीकरण कर दिया है।

PunjabKesari Swami Prabhupada
अब अर्जुन असफल योगियों के भविष्य के विषय में जानना चाहता है। कोई न तो कृष्ण के समान है न ही उनसे बड़ा। तथाकथित बड़े-बड़े ऋषि तथा दार्शनिक जो प्रकृति की कृपा पर निर्भर हैं निश्चय ही उनकी समता नहीं कर सकते। अत: समस्त संदेहों का पूरा-पूरा उत्तर पाने के लिए कृष्ण का निर्णय अंतिम तथा पूर्ण है क्योंकि वे भूत, वर्तमान तथा भविष्य  के ज्ञाता है, किन्तु उन्हें कोई भी नहीं जानता। कृष्ण तथा कृष्णभावनाभावित व्यक्ति ही जान सकते हैं कि कौन क्या है ?

PunjabKesari Swami Prabhupada


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News