Surya Gochar 2025: सूर्य के राशि परिवर्तन से इन 3 राशियों की किस्मत चमकेगी, जानें 16 नवंबर के बाद कैसा रहेगा असर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:19 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Surya Gochar 2025: हिंदू पंचांग और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 16 नवंबर 2025 को सूर्य देव अपनी नीच राशि तुला (Libra) से निकलकर वृश्चिक (Scorpio) राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य का यह गोचर न केवल ऊर्जा और आत्मबल में वृद्धि करेगा, बल्कि कई राशियों के जीवन में नई शुरुआत के संकेत भी देगा। यह बदलाव 16 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा और तीन प्रमुख राशियों के लिए अत्यंत शुभ परिणाम लेकर आएगा।

कर्क राशि (Cancer): रुके कार्य बनेंगे, संपत्ति के योग मजबूत
सूर्य देव के गोचर से कर्क राशि के जातकों को रुके हुए कामों में सफलता मिलने लगेगी। भूमि, भवन और वाहन से संबंधित योजनाएं साकार होंगी। व्यापारियों को नई डील या कॉन्ट्रैक्ट से लाभ मिलने की संभावना है। परिवार में सौहार्द बढ़ेगा और आपके निर्णयों की सराहना होगी। यह समय निवेश या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी शुभ है।
उपाय: प्रतिदिन तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल अर्पित करें।
"ॐ घृणि सूर्याय नमः" मंत्र का 11 बार जप करें।
वृश्चिक राशि (Scorpio): आत्मविश्वास बढ़ेगा, करियर में नई उड़ान
सूर्य का अपनी ही राशि में आगमन वृश्चिक जातकों के लिए शुभता लेकर आएगा।
आपकी आत्मशक्ति और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी। करियर में तरक्की के संकेत हैं और कई लोगों को मनचाही नौकरी या स्थानांतरण का अवसर मिलेगा।
व्यवसाय में विस्तार के नए मौके मिलेंगे और यात्राएं भी लाभकारी सिद्ध होंगी। पारिवारिक जीवन में खुशियां लौटेंगी।
उपाय: रविवार के दिन गुड़ और गेहूं का दान करें।
सूर्य देव को लाल पुष्प अर्पित करें।

मकर राशि (Capricorn): विदेश योग मजबूत, धन प्राप्ति के अवसर
सूर्य देव का यह गोचर मकर राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा।
जो जातक विदेश से जुड़ा कार्य या व्यापार करते हैं, उन्हें विशेष सफलता मिलेगी।
परिवारिक जीवन की परेशानियां कम होंगी और स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।
नई नौकरी या विदेश में काम करने के अवसर मिल सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
उपाय: रविवार को गुड़-चने का प्रसाद बांटें।
घर में सूर्य के बीज मंत्र का पाठ करें।
सूर्य देव के आशीर्वाद से मिलेगा सफलता का प्रकाश
सूर्य जब नीच राशि से निकलकर उन्नत भाव में आते हैं, तब जीवन में उज्जवलता, सम्मान और स्थिरता का संचार होता है। कर्क, वृश्चिक और मकर राशि के जातक इस समय का पूरा लाभ उठाएं और प्रतिदिन सूर्य देव की आराधना अवश्य करें।

