Famous होना है तो हर Sunday करें इस मंत्र का जाप

Saturday, Jul 11, 2020 - 07:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sunday mantra: रविवार को सूर्यदेव की पूजा का विधान है। इनका पूजन और मंत्र बहुत ही फलदायी माने जाते हैं। सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति को रोगमुक्त काया, ऐश्वर्य और ख्याति मिलती है और भाग्य संबंधी चिंताएं दूर होती हैं।

Sunday pujan vidhi: पूजन विधि
रविवार वाले दिन खुले आसमान के नीचे बैठें। पूर्व दिशा की ओर मुख करके साफ ऊन के बने आसन पर विराजमान होने के पश्चात काले तिल, जौ, गूगल, कपूर और शुद्ध घी को मिश्रित करके हवन बनाएं। अब आम की लकड़ियों से आग प्रज्वलित करके कथित मंत्र का उच्चारण कर 108 आहुतियां दें।

mantra ka jaap: मंत्र का जाप करें
रविवार के दिन इस मंत्र के जाप से सुख-समृद्धि में बढ़ौतरी, दुख- द्ररिद्रता का नाश और बीमारी एवं दोषों से मुक्ति मिलती है।

ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ

आसन पर बैठ कर इस मंत्र का 100 बार उच्चारण करें। जप करते वक्त दोनों भौंहों के बीच सूर्यदेव का ध्यान करें। 11 दिन इस प्रकार करने से यह मंत्र सिद्ध होता है।

मंत्र के समय रखें ध्यान
प्रतिदिन स्नान आदि के पश्चात तांबे के पात्र में जल भरकर इस मंत्र का उच्चारण कर सूर्यदेव को अर्घ्य दें।

अर्घ्य देते समय जल धरती पर न गिरे इसके लिए एक ओर तांबे का बर्तन नीचे रखें।

उपरोक्त मंत्र का 108 बार जाप करें।

ऐसा करने से जीवन, स्वास्थ्य, ऐश्वर्य और ख्याति में वृद्धि होती है। 


 

Niyati Bhandari

Advertising