आज दिखेगा सबसे बड़ा सुपरमून: 8% ज्यादा बड़ा और 16% ज्यादा चमकदार होगा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:14 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (विशेष) : इस साल का सबसे बड़ा सुपरमून बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा को शाम से रातभर दिखाई देगा। यह पूर्णिमा को सामान्यतौर पर दिखाई देने वाले चांद से 8 फीसद ज्यादा बड़ा और 16 फीसद ज्यादा चमकदार होगा। इसे इस साल का सबसे बड़ा सुपरमून कहा जा रहा है।

कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानकदेवजी की जयंती भी है। इसे त्रिपुरी पूर्णिमा भी कहती हैं। बुधवार को सबसे बड़ा सुपरमून इसलिए दिखाई देगा क्योंकि चांद अपनी भू-समीपक कक्षा में होगा, यानी पृथ्वी के सबसे निकट होगा। यह नजारा देखने वाला होगा। हालांकि 4 दिसम्बर को भी सुपरमून दिखाई देगा मगर वह इतना बड़ा नहीं होगा। उसके बाद अगले साल 24 नवम्बर तक सुपरमून नहीं दिखने वाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa