सूर्य की Position में होगा बदलाव, मार्केट पर पड़ेगा भारी प्रभाव

Sunday, Dec 10, 2017 - 10:04 AM (IST)

आलोच्य सप्ताह (13 से 19 दिसंबर तक) में तीन सितारों की पोजीशन में बदलाव होता है। सूर्य राशि बदलता है, यानी कि वृश्चिक राशि से निकल कर धनु राशि में प्रवेश करता है, जबकि शुक्र पूर्व में अस्त होता है तथा बुध पूर्व में उदय होता है। सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण टूटते-बनते ग्रह योग को देखने तथा आकाश मंडल पर होने वाले अन्य परिवर्तनों तथा बाजार से जुड़े अन्य मुद्दों को स्टडी करने से मालूम देता है कि बाजार में जहां जोरदार उठापटक होती रहेगी, वहां तेजी तथा मंदा दोनों तरह का प्रैशर भी कायम रह सकता है, इसलिए बच-बचा कर तथा थोड़ा काम करना ठीक रहेगा।

 

ख्याल है कि शुरू सप्ताह से मार्कीट पिछले सप्ताह के आखिरी हिस्से में बने रुख के प्रभाव में चलती जाएगी, जबकि उत्तराद्र्ध में उठापटक का जोर बना रहेगा। आलोच्य सप्ताह में 15, 16, 18, 19 दिसंबर खास दिन तथा 15, 18,19 दिसंबर —तीनों दिन झटका के साथ बाजार एकतरफ चलने की आशा।

 

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में शुरू सप्ताह वाला रुख 14 दिसंबर तक चलेगा, जबकि 15, 18, 19 दिसंबर बाजार एकतरफ चलेगा। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में 11 दिसंबर को यदि तेजी चली होगी तो फिर तेजी 14 तक समझें। 15 को मंदे के झटका की आशा—फिर 18 दिसंबर को मंदा तथा 19 को एकतरफा झटका। शेयर मार्कीट में 15, 18, 19 दिसंबर को बाजार एकतरफ जोर के साथ चलेगा।

 

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 13 दिसंबर को तेजी बने तो 14 को भी तेजी, किन्तु 13 दिसंबर को मंदा बनने पर 14 को मंदा रहेगा। 15 तारीख बाजार झटका के साथ एकतरफ चलेगा। 18 को मंदा तथा 19 दिसंबर तेजी के झटके की आशा। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा बिक्री इत्यादि में 15 तथा 19 दिसंबर तेजी तथा 18 तारीख को मंदे के झटके की आशा।

 

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में 13, 14 दिसंबर मजबूती रुख। 15, 18, 19 दिसंबर बाजार रुख पर नजर रखें। हाजिर मार्कीट में नापायेदारी दिखेगी, क्योंकि न बाजार में तेजी टिक पाएगी और न ही मंदा असर स्थिर रह पाएगा।  

Advertising