कुंभ राशि में हुआ सूर्य का गोचर, इस मुहूर्त में करें दान

Wednesday, Feb 13, 2019 - 12:01 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू पंचांग के अनुसार 13 फरवरी 2019 को सूर्य का कुंभ राशि में परिवर्तन हो रहा है। बता दें कि इस दिन सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ में प्रवेश करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि सूर्य का ये परिवर्तन 13 फरवरी को सुबह 8 बजकर 47 मिनट पर होगा। सूर्य के कुंभ में प्रवेश के दिन को कुंभ संक्रांति के नाम से मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस खास दिन क्या करना चाहिए और साथ ही जानेंगे इस दौरान किन मंत्रों का जाप करना आपके लिए लाभदयाक साबित हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करके सूर्य की उपासना करनी चाहिए। इसके अलावा इन्हें तांबे के लौटे से अर्घ्‍य दें और जितना संभव हो सके उतना दान आदि करें। इसके अलावा कहा जाता है कि कुंभ संक्रांति के दिन गौ दान करने से व्यक्ति को दोगुना लाभ प्राप्त होता है।

यहां जानें दान करने का सही समय-

शुभ मुहूर्त-सुबह 07.05 से दोपहर 12.35 तक का है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दौरान करें इन मंत्रों का जाप-
सूर्य बीज मंत्र: ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।।
ॐ घृणिः सूर्य आदिव्योमः
शत्रु नाशाय ॐ हृीं हृीं सूर्याय नमः
ॐ हृां हृीं सः
ॐ हृीं श्रीं आं ग्रहधिराजाय आदित्याय नमः

सूर्य गायत्री मंत्र:
ॐ भास्कराय विद्महे महातेजाय धीमहि l तन्नो सूर्य: प्रचोदयात् ।।
अपने lover को इस valentine दें ये gift, कभी नहीं छूटेगा साथ (VIDEO)

Jyoti

Advertising